Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा का जोरदार स्वागत होगा : नरेंद्र चौबे

श्री हनुमान प्रकटोत्सव शोभायात्रा का जोरदार स्वागत होगा : नरेंद्र चौबे


तीनबत्ती न्यूज: 07 अप्रैल ,2025

सागर : श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को निकलेगा । बड़ा बाजार छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे ने हनुमान प्रकटोत्सव पर निकलने वाली यात्राओं का भव्य स्वागत करने की अपील छात्रसंघ के सदस्यों और आम नागरिकों से की है ।  इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है। श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर तीनबत्ती और शहर के मुख्य जगहों की सजावट और होर्डिंग बेनर आदि लगाने का कार्य चल रहा है। 

छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे  ने बताया कि शाही चल समारोह में श्री हनुमान जी की पालकी भगवान जी की झाकियां , हाथी और बाजे गाजो के साथ निकलेगी । उत्सव समिति का यह प्रथम वर्ष है।  शाही चल समारोह  12 अप्रैल 2025, दिन शनिवार शाम 5 बजे चकराघाट प्रांगण से प्रारंभ होगा। इस मौके पर तीनबत्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और प्रसादी वितरण किया जायेगा। सभी से चकराघाट पर एकत्रित होने की अपील की है।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com