Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी :  मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस

▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर :  शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के दौरान वीक्षकों को चकमा देते हुए मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में पहुंचे एक परीक्षार्थी को उसकी होशियारी उस समय महंगी पड़ गई जब हाल में मौजूद वीक्षक की सजगता से उसे मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। 

शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा में नकल एवं अनुचित सामग्री के उपयोग रोकने को लेकर परीक्षार्थियों को जारी निर्देशों तथा परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले सख़्त जांच एवं परीक्षण के बावजूद कतिपय चालाक किस्म के परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पहुंच तो रहे हैं लेकिन वीक्षकोंं की पैनी नजर से उनका बचना मुश्किल हो रहा है।

मोबाइल फोन लेकर पहुंचा परीक्षार्थी अंदर

ऐसा ही एक वाकया सोमवार को प्रातःकालीन पारी में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान सामने आया। परीक्षा हाल में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी द्वारा वीक्षकों की नजर बचाकर मोबाइल से नकल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन हाल में मौजूद वीक्षक की सजकता से वह बच नहीं सका और मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसका मोबाइल जप्त करते हुए यूएफएम प्रकरण बनाकर परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।

सख्ती से चैकिंग करे परीक्षार्थियों की

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, क्लिपबोर्ड, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका आदि साथ लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को स्वयं की फोटो युक्त प्रवेश पत्र व कोई एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य है जिसके बिना भी परीक्षा भवन में प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com