रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा का धरना सम्पन्न
▪️संघर्ष से सफलता अवश्य मिलेगी , रीवा कटनी दमोह सागर बीना भोपाल नागपुर रेल शुरू हो : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025
सागर : बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा एकदिवसीय धरने का आयोजन रेलवे स्टेशन सागर में किया गया । धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि संघर्ष से सफलता अवश्य मिलती है सागर के लोगों को जो भी मिला है संघर्ष से मिला है उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 13 मैं भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा मंजूर रेल लाइनों की निर्माण राशि स्वीकृत की जाए यह अत्यधिक दुखद है कि पिछले 10 वर्षों में इनरेल लाइनों को आगे बढ़ाने राशि स्वीकृत नहीं की है जबकि सर्वे उपरांत अंतिम रुप देकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था ।
हम सरकार को भेजें ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि ललितपुर सागर देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन , छतरपुर बड़ा मलहरा बंडा होकर सागर रेल लाइन,ललितपुर चंदेरी गुना रेल लाइन ,दमोह पन्ना होकर सतना रेल लाइन , गुना शिवपुरी होकर श्योपुर रेल लाइन भिंड से महोबा बांदा रेल लाइन के निर्माण की राशि मंजूर की जाए।
उन्होंने आगे कहा कि मोर्चा पिछले 10 वर्षों से कह रहा है कि रीवा कटनी दमोह सागर होकर नागपुर वर्धा तक सेवाग्राम एक्सप्रेस रेल गाड़ी शुरू की जाए ताकि प्रतिदिनइस अंचल सैकड़ों गंभीर बीमारी के मरीजों को लेकर जाने वाले परिजनों को सीधा साधन मिल सके। उन्होंने धरने में दूर-दूर से आए लोगों से अपील की हमें आगे संघर्ष को तैयार रहना होगा जरुरत पड़ी तो दिल्ली में धरना देंगे ।
इस दौरान महात्मा गांधी अमर रहे डॉ लोहिया अमर रहे डॉ गौर अमर रहे के नारों से धरना स्थल गूंजता रहा। पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने मांगो का समर्थन देते हुए आगे की लड़ाई में साथ देने का वादा किया। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि पिछले 25 बरस से ललितपुर सागर देवरी छिंदवाड़ा लाइन के लिए लोग पदयात्रा, आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मांग पूरी नहीं हुई तो देवरी में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि हमें हर हाल में रेल सुविधाएं इस अंचल को दिलाना है रघु भाई का साथ हम कंधे से कंधा मिला कर देंगे आम आदमी पार्टी डी के सिंह ने आंदोलन को गली गली पहुंचाने का वायदा किया। संचालन रामकुमार पचोरी ने किया आभार डॉ बद्दी प्रसाद ने माना ।धरने के बाद महाप्रबंधक रेलवे के नाम स्टेशन अधीक्षक सागर की द्वारा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को संबोधित करने वालों में श्री देवेंद्र फुसकेले, रफीक गनी, रोशनी वसीम खान, बीडी पाठक, हीरालाल चौधरी, माधव सिंह, विनोद तिवारी, अविनाश चोबे, प्रहलाद पचोरी आदि थे ।
ये रहे मोजूद
धरने में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रुप से प्रदीप गुप्ता, महेश पांडे, टीकाराम दीवान, कॉमरेड चंद्र कुमार जैन, राजा सेन, अखिलेश केसरवानी, विनोद तिवारी, पंकज सिंघई, बंटू मुखरिया, ऋषिकेश पचोरी, रविंद्र दुबे भूपेन सिंहचील पहाड़ी, गौरव पचोरी, संजय व्यास चिकी एंथनी, गोपाल पचोरी, शंकर लाल माते, चंद्रशेखर, राजू भाई सदर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें