सचिव सीबीएसई को अदालत का सूचना पत्र हुआ जारी : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम एवं नियम तथा सीबीएसई के नियम, परिपत्र के अनुसार संचालन को लेकर
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025
सागर : सागर जिले के निजी स्कूलों को मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन)अधिनियम 2017 तथा नियम 2020 एवं सीबीएसई के नियम,परिपत्रों के अनुसार संचालित कराने सहित अन्य विषयों को लेकर अधिवक्ता डॉ धरणेन्द् जैन, रामदास राज, दिनेश चिरवरीया,वीरेंद्र सिंह, डॉ अंकलेश्वर दुबे, अरविंद रवि जैन,कृष्ण कुमार प्रजापति ने सागर स्थित स्थायी लोक अदालत में प्रकरण दर्ज कराया है जिसका प्रकरणक्रमांक 25/ 2025 है।प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सचिव सीबीएसई दिल्ली को सूचना पत्र (नोटिस) जारी किए हैं।अधिवक्ता डॉ. धरणेन्द् जैन बताया है कि जिले के समस्त निजी स्कूल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एवं सीबीएसई द्वारा बनाए गये अधिनियम, नियम एवं समय समय पर जारी परिपत्रों के अनुसार संचालित हो इसी विषय को लेकर अभिभावकों और बच्चों के हितों के संरक्षण हेतु सभी विषयों को अदालत के समक्ष रखा गया है। अधिवक्ता रामदास राज ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी सागर को मांग पत्र सौंपने एवं उनसे निवेदन करने के बाद भी उक्त स्कूलों का संचालन नियम कानून के दायरे मे न होने के कारण अदालत के समक्ष सभी विषयों को रखा गया है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि अभिभावकों और बच्चों का हित सर्वोपरी होता है और अभिभावकों एवं बच्चों के साथ जो आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना होती है उसकी जानकारी मीडिया एवं अन्य स्रोतों के माध्यम से सभी परिचित हैं इसलिए हम सभी अधिवक्ता साथियों ने अदालत के समक्ष उपरोक्त सभी विषयों को रखकर न्याय माँगा है। अधिवक्ता दिनेश चिरवारिया ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है,कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस नहीं ली जाती,कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस कुछ कारणों से जमा न होने के कारण स्कूलों से भगा दिया जाता,फीस की रसीद भी निर्धारित फार्मेट में एवं स्कूलों के नाम से नहीं दी जाती,कुल मिला कर शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है इसके लिए हमारा संघठन निरंतर संघर्ष कर रहा है।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग बच्चों के हित मे अलग अलग मोर्चो पर संघर्ष कर रहें हैं कानूनी कार्यवाही के साथ ही अभी शिक्षा के शुद्धिकरण हेतु उपवास एवं समस्याओं को निवारित करने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगाl योगेश श्रीवास्तव,कल्याण सिंह एवं बबलू चौधरी ने बताया कि अभिभावकों की मांग के अनुसार कुछ और महत्वपूर्ण विषयों को आवेदन पत्र में जोड़ा जायेगा l
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें