Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित

आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल, 2025

नई दिल्लीरोसिया सेगोदन्या मीडिया समूह और स्पुतनिक हब द्वारा आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी THE ANDREI STENIN 

INTERNATIONAL  PRESS PHOTO CONTEST) आयोजित की गई। नई दिल्ली के एआईएफएसीएस गैलरी में आयोजित आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण में दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है। 


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य संपादक ऋषभ गुलाटी, आंद्रेई स्टेनिन अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के कार्यकारी निदेशक एलेक्जेंडर श्टोल भी मौजूद रहे। इसके साथ उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के विजेता  प्रतिम पाल, अर्पण, दीपायन बसु, कौशिक दत्ता और राजिंदर पांडे मौजूद रहे। आंद्रेई स्टेनिन इंटरनेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता युवा फोटो पत्रकारों के काम का विश्व स्तर पर  अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है।


36 देशों की 02 हजार से अधिक तस्वीरें

2024 में 36 देशों से लगभग 2000 प्रविष्टियां आईं । 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से यह प्रतियोगिता मॉस्को, केप टाउन, बुडापेस्ट, मैड्रिड, नई दिल्ली, शारजाह, बेलग्रेड, न्यूयॉर्क, अंकारा, ब्यूनस आयर्स और अन्य शहरों सहित दुनिया भर में प्रदर्शित हो रही है। नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में तस्वीरों का एक आकर्षक संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें दुनिया भर की शक्तिशाली और रोचक कहानियों को उजागर किया गया, जिसमें संस्कृति, संघर्ष और विजय के क्षण कैद किए गए। 


2014 से प्रदर्शनी की शुरुआत

प्रतियोगिता की शुरुआत 22 दिसंबर, 2014 को रोसिया सेगोदन्या अंतर्राष्ट्रीय सूचना एजेंसी द्वारा यूनेस्को के लिए रूसी संघ के आयोग के तत्वावधान में की गई थी। प्रतियोगिता का नाम आंद्रेई स्टेनिन के नाम पर रखा गया है, जो रोसिया सेगोदन्या के विशेष फोटो पत्रकार थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। 2014 में इसकी शुरुआत से ही भारतीय फ़ोटोग्राफ़र इस प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल रहे हैं। विदेशी देशों से प्रविष्टियों की संख्या के मामले में भारत का रिकॉर्ड है।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com