सीएम डा मोहन यादव से निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने की भेंट: चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा
तीनबत्ती न्यूज: 02 अप्रैल ,2025
सागर : नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंटकर शासन द्वारा नगर निगम को प्रतिमाह मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से विद्युत मंडल की राशि कटौती बंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा। निगम अध्यक्ष ने ज्ञापन में लेख किया है कि शासन द्वारा दी जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से नगर निगम के कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन भत्तों का भुगतान किया जाता है।
________________
वीडियो देखने क्लिक करे : MP: पन्ना : मुझे मेरी पत्नी से बचाओ : पत्नी का पति को पीटते हुए वीडियो : रेलवे लोको पायलट है पति
https://www.facebook.com/share/v/1VUamreJVy/
________
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस राशि से ही कटौती कर विद्युत मंडल को भुगतान कर दिया जाता है जिससे नगर निगम के कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन भत्तों का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा शहर विकास के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। अतः चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती बंद करने के आदेश संबंधित विभाग को प्रदान करें। निगम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के दौरान सागर नगर निगम की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें