डॉ गौर विश्वविद्यालय: डॉ. साक्षी सोनी को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल ,2025
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की पूर्व शोधार्थी डॉ. साक्षी सोनी को प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में प्रदान किया गया. वर्तमान में डॉ. साक्षी सोनी राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER), अहमदाबाद में अनुसंधान सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी पीएच.डी. विश्वविद्यालय के भैषजिक विज्ञान विभाग से पूर्ण की है.
उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "टार्गेटेड डिलीवरी ऑफ डॉक्सोरूबिसिन टू ब्रेस्ट कैंसर सेल्स यूज़िंग सीपीपी-कंजुगेटेड लिपोसोम्स" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST), भोपाल के महानिदेशक ने उन्हें सम्मानित किया. डॉ. साक्षी का यह शोध कार्य प्रो. वंदना सोनी एवं प्रो. सुशील के. कशाव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती कांता सोनी और श्री कृष्ण सोनी को दिया.
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें