पानी की गुणवत्ता और जलस्तर देखने राजघाट बांध पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन: जुलाई तक दे सकते है पानी
तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल ,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ राजघाट बांध पहुंचकर इस भीषण गर्मी में जल स्तर का मुआयना किया। विधायक जैन ने बताया कि इस वर्ष काफी गर्मी पड़ रही है इसको मद्देनजर रखते हुए पेयजल की चिंता करना बहुत आवश्यक है ।इसी विषय पर उन्होंने राजघाट पहुंचकर जलस्तर के साथ साथ,पंप हाउस और फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया।उन्होंने पानी का लेबल देखा उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास पर्याप्त पानी है हम जुलाई माह तक के लिए हम लोगों को पर्याप्त पानी दे सकेंगे।
इसके बाद उन्होंने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया,यहां पर स्थित कंट्रोल रूम में शहर में स्थित पानी की टंकियों की लोकेशन और उनकी भराव की स्थिति को देखा साथ ही पानी की शुद्धता की जांच को मापा 0.2 से 0.5 तक पानी की शुद्धता को अच्छा माना जाता है जिसमें राजघाट की क्षमता 0.3 है जो कि अच्छी है । इस अवसर पर एम आई सी सदस्य अनूप उर्मिल,सुश्री मेघा दुबे,पार्षद बबलू कमानी,विशाल खटीक,देवेंद्र अहिरवार,नगर निगम के इंजीनियर रामाधार तिवारी,विजय दुबे सहित राजघाट का स्टाफ उपस्थित था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें