Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी 6 भाजपा मंडल कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक संपन्न

खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी 6 भाजपा मंडल कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल, 2025
सागर
। खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों की कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी 30 सदस्यों को कोर समितियों के अधिकार, कार्यप्रणाली व सीमाओं संबंधी मार्गदर्शन दिया गया।

बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कोर समिति सदस्यों से कहा कि राजनैतिक एवं प्रशासनिक विषयों पर कोर समिति के परीक्षण कर उचित निर्णय लेकर हमे मार्गदर्शन दें जिससे कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। मंडल कार्यालय में मंत्री नियमित रूप से उपस्थित रहे। प्रति सप्ताह कोर समिति की बैठक में पारित कार्यों के प्रस्ताव बना कर प्रेषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्णयों में सामाजिक संतुलन, समन्वय और निष्पक्षता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने पंच परमेश्वर की ग्रामीण व्यवस्था की निष्पक्षता व उपयोगिता का उदाहरण देते हुए आशा व्यक्त की है कि कोर समितियां विकास और समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।




पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोर समितियां क्षेत्र के विकास के अतिरिक्त संगठनात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, आयोजन, नियुक्तियों के लिए भी प्रभावी निर्णायक भूमिका में होंगी। उन्होंने सभी कोर समितियों से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ आंबेडकर की जयंती तथा 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन को सुव्यवस्थित रूप से मनाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में खुरई नगर भाजपा मंडल की कोर समिति से खुरई नगर मंडल कोर समिति में राहुल चौधरी मंडल अध्यक्ष खुरई, प्रवीण जैन गढ़ौला, देशराज यादव खुरई, बलराम यादव खुरई, अजीत सिंह अजमानी, खुरई ग्रामीण रविन्द्र सिंह नरोदा मंडल अध्यक्ष खुरई ग्रामीण, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, हरिशंकर कुशवाहा मुकारमपुर, विक्रम सिंह ठाकुर बरोदिया, परमानंद यादव बरोदिया उपस्थित रहे।
धनौरा मंडल समिति में राजपाल सिंह सिंगपुर, रघुराज सिंह बाहरपुर, जितेन्द्र सिंह धनौरा, महेश लोधी खैरा, माधव सिंह दुगाहाकलां शामिल हैं।

इसी प्रकार मालथौन मंडल कोर समिति में अरविंद सिंह रामछायरी मंडल अध्यक्ष, दुरगसिह परिहार मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, रामकुमार बघेल खरैरा, बलवीर सिंह लोंगर शामिल हैं। बरोदिया कलां मंडल कोर समिति में नीतेश यादव प्रेमपुरा मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह बुंदेला दरी, केशरी सिंह लोधी वनखिरिया, कैलाश घोषी रजवांस, दयाराम चौरसिया बरोदिया कलां शामिल हैं।बांदरी मंडल कोर समिति में अनिल पाराशर (झींकनी) मंडल अध्यक्ष, अभय सिंह लोधी बांदरी, लोकेंद्र सिंह राजपूत पिठौरिया, आजाद यादव बमनोरा, देशराज सिंह लोधी नेतना शामिल हैं।



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com