महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढने में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे उनकी मदद करें : पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव
▪️सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों ने महापौर का किया सम्मान
तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल,2025
सागर : सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों द्वारा रवीन्द्र भवन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का सम्मान समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक पं.गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में देवरी विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया,पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.राजकुमार पचौरी, पं.मुन्ना रावत, डॉ.सुषील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य पं.विनोद तिवारी, पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित, पं.अजय तिवारी, डॉ.श्याम मनोहर सिरोठिया, पं.अनिल तिवारी, पं.अजय दुबे, पं.पप्पू तिवारी सहित ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान परषुराम जी का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन किया गया।
विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। सिविल लाईन अंग्रेजी शब्द है जो अंग्रेजों के द्वारा दिया गया था महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहे का नामकरण करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। हमें गर्व होना चाहिये कि हम भगवान परशुराम जी की संतान है उन्होंने सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया। पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय ने कहा कि आज सिविल लाईन चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर मैं महापौर जी का अभिनंदन करता हूॅं। उन्होंने कहा कि मान.गोपाल भार्गव जी ने रहली वि.स.में इतना विकास किया है कि वहॉ जाकर ऐसा लगता है कि हम कहीं बड़े शहर में आ गये है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है कि ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति को सम्मानित करने के लिये सभी एकत्रित हुये हैं, किसी भी राजनैतिक मंच पर ब्राह्मण को देने की बारी आती है तो कोई भी पार्टी कुछ देना नहीं चाहती। विरोध हमेशा ब्राह्मण का होता है। समाज को आगे नहीं बढायेंगे तो बच्चों को आगे नहीं बढ़ा पायेंगे। आदरणीय श्री सुशील भैया ने ब्राहम्ण समाज के लिये जो कार्य किया है वह छोटी बात नहीं है भविष्य में परशुराम मंदिर भी बनेगा।
महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आप सबके द्वारा यह जो सम्मान मुझे दिया जा रहा है, उसके लिए मैं अपने ब्राह्मण समाज परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभारी हूं। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, आप सबका सम्मान है। एक एक विप्र बंधु, बहनों का सम्मान है। सम्मान से जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ता है। यदि हमारे सागर में इसके लिए जरूरी जगह मिल सकी तो यहां ऊंची प्रतिमा की स्थापना हम यहां करेंगे। जिससे सागर का नाम समूचे देश, विश्व में पहुंचे।
डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि ब्राहम्ण समाज से रहली से 9 बार से विधायक एवं मंत्री के पद पर रह चुके पं.गोपाल भार्गव, देवरी से विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया के साथ ही सागर से महापौर के पद पर तीसरा नाम श्रीमती संगीता तिवारी का जुड़ा एक चर्चा रहती थी कि ब्राहम्ण जीत नहीं सकता मगर सागर की जनता धन्य है जिन्होनें इस किवदंती को बदल दिया और संगीता तिवारी को महापौर के पद पर चुना। सिविल लाईन अंग्रेजों की निषानी थी जिसे अब भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहा किया गया। उन्होने कहा कि हमने इंदौर एवं उज्जैन से डिजाईन मंगायी है, चौराहे का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। आने वाले दिनों में एकजुट रहेंगे तो विधानसभा में चार विप्रजन जायेंगे। उन्होने कहा कि श्री पचौरी जी ने कहा है कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के साथ धर्मषाला भी स्थापित होना चाहिये। उन्होने कहा कि मैं, पं.गोपाल भार्गव जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूॅ कि उनसे प्रेरणा मिलती है तथा वे पूरे प्रदेश में सबकी मदद करते है।
कार्यक्रम को डॉ.राममनोहर सिरोठिया, पं.पप्पू तिवारी, अनिल तिवारी एस.बी.एन एवं श्री आशीष ज्योतिषी ने भी संबोधित कर भगवान परषुराम जी के नाम से चौराहा का नामकरण करने पर महापौर का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में अंत में पदम्श्री रामसहाय पांडेय के निधन पर श्रंध्दांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री उपाध्याय जी ने किया एवं आभार आयोजन समिति के श्री इंद्रजीत दुबे, प्रियंक दुबे, विद्याभूषण तिवारी एवं दिनकर तिवारी ने व्यक्त किया।
ये हुए शामिल
कार्यक्र्रम में पं. रिशांक तिवारी, प्रीति शर्मा, एड.राजेन्द्र दुबे, दीपक ज्योतिषी, नवीन भट्ट, संतोष दुवे, राकेष चौबे, संजय दुबे, अर्पित पांडेय, छुट्टन तिवारी सहित बडी संख्या ब्राह्मण समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।
इन्होंने किया सम्मान :
सनाढ्य ब्राहम्ण सभा, श्यामलम उमाकांत मिश्रा, आयुर्वेद परिषद डॉ.राजेष शुक्ला, डॉ.सिरोठिया, ईषान दुबे, देवेष पटैरिया, व्यापारी प्रकोष्ठ दीपक राजौरिया, दीपक तिवारी महाकौषल, अपनत्व समिति श्रीराम शर्मा, सी.ए.एसोषियेषन, आर डी बडोन्या, रूद्र मंडली शशांक दीक्षित, अधिवक्ता संघ वाय.के.स्वामी, मनीष आलोक प्यासी, रावतपुरा षिष्य मंडल सुंदरलाल बचकैंया, निजी स्कूल संघ जुगलकिषोर, धर्मेन्द्र मिश्रा, औषधि विक्रेता संघ, ट्रांसपोर्ट यूनियन मुन्नालाल पटैरिया, इंजी.फोरम राजेन्द्र सिलाकारी राजेष मिश्रा, जिला पेंषनर एसोषियेषन हरीओम पांडेय, हरीओम चौबे, संभागीय पेंषनर एसो.बृजबिहारी उपाध्याय, इंक मीडिया आषीष द्विवेदी, पेट्रोल पम्प एसो. राजेन्द्र दुबे, सिक्योरिटी एसो. दीपक दुबे मकरोनियॉं, प्रमुख पेंषनर एसो. राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासंस्था, नरेन्द्र राजौरिया, संध्या दुबे, वंदना कटारे, दीपा तिवारी, डॉ.आर.एन.सिलाकारी, अरूण दुबे, सेवानिवृत डी.एस.पी.अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी, भारतीय मजदूर संघ, केन्द्रीय कर्मचारी संघ, ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय श्रीराम शास्त्री गोपालगंज बुन्देलखण्ड विकास मंच उमाशंकर पांडेय, राजेन्द्र गर्ग, विनीता तिवारी सहित अन्य संघों द्वारा सम्मान किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें