बीटीआईआरटी सिरोंजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कल्चरल फेस् 2025" का समापन
तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2025
सागर : बीटीआईआरटी सागर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आज एक भव्य और सफल समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने कविता पाठ, फिल्मी फिएस्ट्रा और 'द पिच शो' जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जो सभी उपस्थित दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई। सभी कार्यक्रमों को उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया गया, और इनका समापन बड़े धूमधाम से हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में बी टी ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी, सचिव डॉ. सत्पेंद्र जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ. वीरश कुमार फुसकेले बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ . अशोक जैन और बीटीआईएनएस की प्राचार्या मैडम पुष्पलता उपस्थित रहे।
त्रिदिवसीय कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विविध इवेंट्स में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में आगम जैन एवं टीम ने प्रथम स्थान व स्पर्श सोनी टीम रनरअप रहे। वहीं कैलकुलेटर बेसह कैलकुलेशन इवेंट में खुशी जैन ने प्रथम एवं विनीत जैन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार इवेंट में राज अहिरवार एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीक्रेट चेज इवेंट में गोकुल कर्मी एवं टीम ने बाजी मारी। स्तो बाइक रेस में राकेश सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान एवं आकाश ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ए आई एवं ह्यूमन इवेंट में अनुदिश जैन ने प्रथम एवं आदित्य जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोड रश इवेंट में वीर सिंह लोधी ने प्रथम एवं विनीत जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फन इवेंट बॉक्स क्रिकेट में राकेश सिंह राजपूत एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक लीग में प्रियांशु एवं टीम ने प्रथम स्थान एवं आगम जैन एवं टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन गेमिंग में अनुपम कर्मी ने प्रथम एवं प्रिंस राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्रिज मेकिंग में रामचंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं प्रियांशु रैकवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोबो रेस में विनीत जैन एवं टीम ने प्रथम एवं प्रियांशु एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में आयुषी श्रीवास्तव विजेता रही सोलो डांस एवं साक्षी जैन और स्पर्श सोनी ग्रुप डांस विनर रहे। गायन प्रतियोगिता में खुशबू विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान आयुषी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोएट्री प्रतियोगिता में मोहित पटेल प्रथम स्थान पर रहे और पवन पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। फिल्मी फिएस्ट्रा एवं मीम मेकिंग में आयुषी तिवारी ने प्रथम स्थान और रिमझिम चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया थे। बिजनेस इवेंट "पिच शो" इवेंट में संभव जैन ने प्रथम एवं यश जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में सभी विजेताओं को बी टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष कुमार जैन 'घड़ी' द्वारा पारितोषिक के रूप में नकद राशि, मोमेंटो शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्ध्यक इलेक्ट्रानिक्स संकाय विभागाध्यक्षा श्रीमती मेघा सोनी, एमबीए विभागाध्यक्षा श्रीमती देवग्या मुखर्जी और विभिन्न विभागों के प्रमुखों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर, सिविल विभागाध्यक्षा श्रीमती रागिनी मिश्रा जैन, प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष श्री हेमंत जैन, मैकेनिकल अभियांत्रिकी अध्यक्ष इंजी. गौरव खरे, कंप्यूटर साइंस के विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एमबीए विभाग से वरिष्ठ प्रो. डॉ. जयंत दुबे सहित डॉ. मनीष श्रीवास्तव, एड. रामू मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी फैकल्ट्री इवेंट कोआर्डिनेटर ने कुशल समन्वयन द्वारा अपना योगदान दिया।
इस शानदार आयोजन ने बीटी के छात्रों में कला, संस्कृति और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें