श्री हनुमान प्रकटोत्सव : श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को : तैयारियां जोरो पर
![]() |
तीनबत्ती न्यूज: 04 अप्रैल ,2025
सागर : श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती का शाही चल समारोह 12 अप्रैल को निकलेगा । इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है। श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर तीनबत्ती और शहर के मुख्य जगहों की सजावट और होर्डिंग बेनर आदि लगाने का कार्य चल रहा है।
श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती सागर के अध्यक्ष छोटू ( श्रीकांत )सिलाकारी ने बताया कि शाही चल समारोह में श्री हनुमान जी की पालकी भगवान जी की झाकियां , हाथी और बाजे गाजो के साथ निकलेगी । उत्सव समिति का यह प्रथम वर्ष है। शाही चल समारोह 12 अप्रैल 2025, दिन शनिवार शाम 5 बजे चकराघाट प्रांगण से प्रारंभ होगा। इस मौके पर तीनबत्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और प्रसादी वितरण किया जायेगा।
इस मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष दिन्नू वर्मा (कोरेगाँव), नितिन चौधरी (करैया), सचिव सिंटू कटारे, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी (गोलू), संरक्षण मंडल पप्पू गुप्ता, अमित रामजी दुबे, सुरेन्द्र चौबे, संतोष दुबे, सोनू चौहान, चंदू बलैया, संतोष दादा, राम गोपाल यादव , राजू रैकवार, मुकेश खटीक (मछरयाई), राजुल घोषी, मोहित सोनी (फुल्की), अनुराग विश्वकर्मा, अजय घोषी, आदित्य सिलाकारी, मनोज रैकवार, अन्नू घोषी, पप्पू सैनी, राकेश जैन (टिंगू), सोनू दुबे, राजू सोनी, कुलदीप खटीक, आशु सेठ, पम्मा कुरैशी, जूजर मलिक, फईम अंसारी, जितेन्द्र सिंह चावला, उम्मू चौरसिया, अमर दुबे (अमरदीप ट्रेवल्स), निक्की यादव, ललित वाजपेयी, पवन घोषी,अंकुर यादव,आकाश नामदेव,अमन नामदेव सहित सभी लोगों ने चल समारोह में शामिल होने की अपील की है।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें