Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती शाही पालकी यात्रा 12 अप्रैल को : झाकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ निकलेगी ▪️15 किलो चांदी से श्री हनुमान जी की प्रतिमा और मंदिर का होगा श्रंगार : कार्य चालू

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती शाही पालकी यात्रा 12 अप्रैल को : झाकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ निकलेगी

▪️15 किलो चांदी से श्री हनुमान जी की प्रतिमा और मंदिर का होगा श्रंगार : कार्य चालू 


तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल, 2025

सागर : श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर 12 अप्रैल 2025 को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती कमेटी द्वारा विशाल शाही स्वारी निकाली जाएगी। इसके साथ ही प्रकटोत्सव पर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए  जाएंगे।  यह जानकारी आयोजन समिति ने आज मीडिया को दी। 

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत सिलाकारी ने बताया क उत्सव समिति तीनवती आयोजकों का यह प्रथम वर्ष है।अनुभव हीनता के कारण यदि कोई गलती आयोजन में अनजाने में हो जाती है तो आने वाले दूसरे वर्षों में सुधार करने की कोशिश करेगें। प्रशासन से हम उत्सव समिति तीनबत्ती के आयोजकों का विनम्रता से आग्रह है कि सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक एवं सनातनी आमजन सहयोग करने की कृपा करे।


हनुमान जयंती पर दिनभर आयोजन

तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः काल हनुमान प्रतिमा का अभिषेक और अद्भुत श्रृंगार किया जायेगा। तत्पश्चात अद्भुत भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी ।श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबनी परं सायं 4 से 101 विद्वान पंडितों द्वारा सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का वाचन होगा।श्री हनुमान जी की पालकी तीनबत्ती से चकराघाट प्रस्थान करेगी । चलसमारोह चकराघाट से कोतवाली तिराहां से वापस तीनबत्ती पर समापन होगा। तीनबत्ती, जामा मस्जिद, राधा तिराहा होती हुई वापिस लौटेगी ।चल समारोह में सबसे आगे हाथी, दर्जनों घोडे ऊँट साथ-साथ उपस्थित रहेगें । सनातनी देवी देवताओं की सजीव झाँकिया रथों पर सवार होकर प्रस्तुत होगी।

महापुरुषों की सजीव लगने वाली जाकिया होंगी आकर्षण का केंद्र

चल समारोह का मुख्य आकर्षण कौमी एकता का प्रतीक भारत के महापुरुषों की ऑकिया प्रस्तुत होगी।  चल समारोह में देश के अलग अलग प्रदेशों से कलाकार जिसमें अखाडे की प्रस्तुति, वाद्य यंत्रों से मधुर संगीत की प्रस्तुति अलग-अलग विधाओं की नृत्य प्रस्तुति, डमरू दल, आदि प्रस्तुत होगी। 


श्री हनुमान मंदिर का चांदी से श्रंगार 

उन्होंने बताया कि दो महीने पहले  लोगों के मन में विचार आया कि श्री हनुमान जी और मंदिर की मडिया का चांदी से मढ़ा जाए। उनका श्रंगार चांदी से किया जाए। इसमें करीब 15 किलो शुद्ध चांदी लगेगी। इसमें श्रद्धालुओं द्वारा चांदी दी जा रही है। जल्दी ही चांदी से श्रृंगारित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

समिति के  अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी, कार्यकारी अध्यक दिनेश वर्मा कोरेगांव, संतोष दुबे सचिव- सिंदू कटारे, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी गोलू, कोषाध्यक्ष- कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, 'अमित दुवे रामजी, सुरेन्द्र चौबे, रामगोपाल यादव (लल्ला), अनूप सैनी, निक्की यादव, राकेश जैन, चंदू गलैया, अंकुर यादव, मोहित सोनी (फुलकी), नवीन सेन, तरुण सराफ सोनू दुबे, संतोष सेन दादा, राजुल घोषी, अजय घोषी, राजू रैकवार, घनश्याम रैकवार, आदित्य सिलाकारी, मोनू चौहान, विपिन सैनी, लकी पंडा, अन्नू घोषी, ललित बाजपेयी, अमन नामदेव रवि जैन (खिलौना), गोलू सोनी, मोहित सोनी एवं समस्त पदाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com