Video : थाने में डीजे की धुन पर पुलिस के ठुमके : पन्ना में TI के जन्मदिन पर थाने में जश्न : पुलिसकर्मी हुए लाईन अटैच
तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च ,2025
पन्ना : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक पुलिस थाने में हुई बर्थ-डे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिनमें पुलिसकर्मी डीजे पर जमकर डांस कर रहे है और मस्ती में झूम रहे है। थाने में होटल का नजारा दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना एसपी साईं कृष्ण थोटा ने एक एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
____________
देखें वीडियो : थानेदार के जन्मदिन की पार्टी
फेसबुक पर देखने क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/1GbEjoYfWz/
____________
पन्ना जिले के धरमपुर के थाना प्रभारी बलवीर सिंह का 01 मार्च 25 को जन्म दिन था। पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना के अंदर पार्टी का आयोजन किया। केट काटा गया, मिठाई बांटी गई। यहां तक तो ठीक था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला हाथों में शराब की बॉटल लाती दिख रही है। जिसे डपटकर सीनियर अधिकारी अंदर रखने का इशारा कर रहे हैं। फिर पुलिस थाना में पी ले…पी ले.. ओ मेरे राजा के गाने पर स्टॉफ देर रात तक ठुमके लगाता रहा। थाना प्रभारी के जन्म दिन के जश्न में देर रात तक शोर शराबा होता रहा।
____________
_______
पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह के जन्मदिन पर थाने में ही पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर डांस किया और शराब का सेवन किया। इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वर्दी पहने पुलिसकर्मी मस्ती में झूमते दिख रहे है।
यह भी पढ़े : ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वीडियो: पुलिस कर्मी हुए लाईन अटैच
लोगों ने थाना प्रभारी बलवीर सिंह की बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से डीजीपी पुलिस, डीआईजी, एसपी पन्ना, जनसंपर्क मप्र सहित अन्य महकमों और अधिकारियों को टैग भी किया। लोगों ने लिखा कि दरोगा जी की जन्म दिन की पार्टी के लिए पुलिस थाना होटल बन गया। एसपी पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने X एकाउंट पर जवाब दिया कि घटना को संज्ञान में लेकर एएसआई रावेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, आरक्षक अखिल और आरक्षक अजय पटेल को लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को सौंपी है।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें