छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार

छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च , 2025

छतरपुर :  मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।  उनके खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना एरिया के पेप्टेक टाउन का है। टी आई अरविंद कुजूर को सराहनीय कार्यों के लिए को पिछले साल दूसरी दफा केएफ रुस्तमजी सम्मान मिला था।

यह भी पढ़ेMP : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 68 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले

आवास पर मारी खुद को गोली

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने आज पेप्टिक टाऊन स्थित निवास पर गोली मार ली । हादसे की खबर लगते ही मौके पर छतरपुर विधायक ललित यादव, SDM अखिल राठौर पहुंच गए हैं। घटना की वजह क्या है, यह अब तक अज्ञात है।

बंगले के अंदर डीआइजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, ASP विक्रम सिंह, SDM अखिल राठौर जांच में जुटे हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। खुद को गोली मारने और मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

परिवार था सागर में 

बताया जा रहा है कि टीआई कुजूर की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनका परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हुआ है। कल शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली

डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि अरविंद कुजूर थाना सिटी कोतवाली में सवा साल से पदस्थ थे। शाम 7 बजे फोन पर गोली मारकर सुसाइड करने की जानकारी मिली। उनका केयर टेकर साथ में था। उसने फोन कर घटना की जानकारी थाने में दी थी। डीआईजी ने बताया कि टीआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को शूट किया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में से झांक कर देखा, उसके बाद लॉक तोड़ा। उन्होंने राइट हैंड से दाहिने कनपटी पर गोली मारी है।

दो दफा मिला केएफ रुस्तमजी सम्मान

टीआई अरविंद कुजूर ने पुलिस विभाग का नाम रोशन करते हुए के एफ रुस्तमजी सम्मान पाने में सफलता मिली थी।। उन्हें एक जघन्य मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने और हिंदू-मुस्लिम विवाद का निपटारा करने के लिए DGP द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्हें साल 2023-24 के लिए विशिष्ट श्रेणी में आने के लिए पुरस्कार दिया गया है.टीआई अरविंद कुजूर को दूसरी बार मिला यह सम्मान मिला था।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें