Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश : डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

Sagar :  कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश :  डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल 


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : सागर जिले के देवरी में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 100 पहुंची और छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया । जहा उसका इलाज हुआ।थाना देवरी के सीएम राईज़ स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोश हो गई । इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल112/100 भोपाल में मंगलवार को मिली। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना देवरी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कुलवंत एवं पायलेट  आदर्श मिश्रा ने मौके पर पहुँचे । डायल-112/100 जवानों ने छात्रा को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल देवरी लेकर आये। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित छात्रा को समय पर उपचार मिला ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com