Sagar: गाड़ी एक्टिवा और चालान जुपिटर गाड़ी : एक नंबर के दो वाहन: कलेक्टर को मिली स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर के निरीक्षण के दौरान शिकायत
▪️चौराहे पर पाथवे किनारे खड़े ऑटो को हटाने के निर्देश
▪️सिटी बसों के रूट से हटकर चलने पर कार्यवाई करे
तीनबत्ती न्यूज : 13 मार्च 2025
सागर। सागर शहर के चौराहों पर लगे कैमरों
से दुपहिया वाहनों के चालानों को लेकर शिकायतें सामने आ रही है। इसी में एक नंबर के दो वाहनों की जानकारी सामने आई। वहीं चालानों की सूचना वाहन चालक को नहीं मिल रही है। इसके अलावा प्रशासन दुपहिया वाहनों के चालान तो कर देती है ।लेकिन सिविल लाइन और अन्य चौराहों कि चारो तरफ खड़े ऑटो रिक्शा आदि नजर नहीं आते। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज कंट्रोल कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
सिविल लाईन चौराहे से हटाए वाहन
कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री संदीप जी आर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में स्क्रीन वॉल पर कैमरों का आउटपुट देखकर आईटीएमएस ऑपरेटर को निर्देश दिए कि सिविल लाईन चौराहे के पाथवे पर पार्क किये गये दो-पहिया वाहनों को तत्काल हटाने के लिए अनाउंसमेंट करें। उन्होंने कहा की शहर के यातायात को सुव्यवस्थित व और बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस और आईसीसीसी की टीम समन्वय बनाकर कार्य करे। उन्होंने आईसीसीसी का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली देखकर निर्देशित करते हुए कहा की यातायात को सुगम बनाने के लिए कैमरों से सतत निगरानी करें और चौराहों के आस-पास पाथवे पर या इधर उधर वाहन पार्क होता देख तत्काल अनाउंसमेंट कर उक्त वाहन को हटवाएं। चौराहों को वाहनों की निर्वाध आवाजाही के लिए हमेशा फ्री बनाये रखें किसी भी वाहन को अव्यवस्थित पार्क न होने दें। उन्होंने आईटीएमएस के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से दी जा रही सूचनाओं और जागरूकता मैसेज भी चैक किये और कहा की जनहितैशी सभी अनिवार्य सूचनाएं और जागरूकता मैसेज लगातार अनाउंस कराते रहें ताकि नागरिकों को समय-समय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त होती रहे।
गलत नंबर प्लेटो की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दे
एक नंबर प्लेट से दो वाहनों को चलाने वालों को ट्रेस करें और गलत नंबर वाले वाहन कैमरों में नजर आते ही आईसीसीसी टीम तत्काल संबंधित पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस बल को सूचित करे। इससे समय रहते गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों को पकड़ा जा सकेगा और उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा की आईसीसीसी में इंटिग्रेटेड विभिन्न विभागों की सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग करने के लिए तकनीकी का समुचित प्रयोग करें। कचरा कलेक्शन वाहनों की निगरानी हेतु जिओफेंसिंग कराएं, उनके के रुट फिक्स करें। वाहनों की मॉनिटरिंग सुबह के 5 बजे से प्रारम्भ करें जब वाहन यार्ड से रेडी होकर निकलना प्रारम्भ करते हैं। इससे निर्धारित समय पर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित होगा। और किन्ही कारणों से यदि कोई वाहन ठीक से कार्य करने में सक्षम न हो तो समय रहते रिजर्व वाहन से बदला जा सकता है। सभी वाहनों की लाईव मॉनिटरिंग करें रुट से हटने पर तत्काल आईसीसीसी को सूचना प्राप्त हो ऐसी तकनीक का उपयोग करें। आईसीसीसी में कार्यरत सीएम हेल्पलाईन टीम प्राथमिकता चैक करे और जिस विभाग की अधिक सीएम हेल्पलाइन शिकायतें लंबित हैं उन्हें सूचित कर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करायें।
सिटी बसों के रूट से हटकर चलने पर कार्यवाई करे
सिटी बस को जीपीएस से 24*7 ट्रेक करें अपने निर्धारित रुट से इतर सिटी बस चलते पाये जाने पर तत्काल आईसीसीसी में सूचना प्राप्त होना चाहिए। सिटी बस ऑपरेटर एजेंसी को नोटिस जारी करें और सभी बसों के जीपीएस सिस्टम दुरुस्त करायें। इसके साथ ही उन्होने कहा की आईसीसीसी में आपदा प्रबंधन की टीम भी उपस्थित रहे और अपने कार्यों को यहां से संचालित करें।
ई-चालान के संबंध में स्मार्ट सिटी ऑफिस आये वाहन चालकों से कलेक्टर ने ली जानकारी : एक नंबर के दो वाहन
कलेक्टर संदीप जी आर ने आईसीसीसी के निरीक्षण के दौरान ई-चालान के संबंध में स्मार्ट सिटी कार्यालय आये वाहन चालकों से बात कर जानकारी ली। एक वाहन चालक ने बताया की मेरी गाड़ी एक्टिवा है और मैं उस रास्ते पर जाता ही नहीं हूं जहाँ का चालान मेरे पास पहुंचा है उसने कहा की जब मैं ने ध्यान से देखा तो पता चला की उक्त चालान जुपिटर गाड़ी का है। इसका मतलब मेरे गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कोई और अपनी जुपिटर गाड़ी पर नंबर प्लेट लगाकर कर रहा है। कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने उक्त वाहन चालक को आश्वासन दिया की जल्दी ही डबल नंबर प्लेट वाले उक्त वाहन को पकड़ कर उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आईसीसीसी टीम को तत्काल वाहन ट्रेस कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें