Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पत्रकार के साथ अभद्रता : प्रशासन के विरोध में सागर बंद : मीडियाकर्मी और अनेक संगठन उतरे मैदान में

Sagar : पत्रकार के साथ अभद्रता : प्रशासन के विरोध में सागर बंद : मीडियाकर्मी और अनेक संगठन उतरे मैदान में

तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025

सागर : सागर में पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज होने और खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद मामला दर्ज नहीं किए जाने के मामले में मीडियाकर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। पिछले दस दिन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया,शैलेंद्र जैन और वीरेंद्र सिंह लोधी सहित बीजेपी के अनेक नेताओं ने घटना की निंदा की और अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही कांग्रेस,आप शिवसेना सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने आंदोलन का समर्थन किया। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से भी पत्रकारों ने मुलाकात की । मंत्री ने मामला निपटाने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन अभी तक कोई हाल नहीं निकला।  

यह भी पढ़े : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री निलंबित : अमृत सरोवर योजना में लापरवाही के चलते सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

_________________

देखे वीडियो : मीडियाकर्मी उतरे सड़को पर

________________

पत्रकारों और संगठनों ने आज मंगलवार को  प्रशासन और पुलिस के खिलाफ  सागर बंद का आह्वान किया । पत्रकार खनिज अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने, गोपालगंज थाना प्रभारी को हटाने समेत चार सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे।  आज सुबह से  ही सागर का मुख्य बाजार बंद रहा। जिले भर से आए पत्रकारों और संगठनो के प्रतिनिधि  नारे लगाते हुए सड़कों पर निकले। उन्होंने व्यापारियों से समर्थन में दुकानें बंद करने की अपील की। शहर के मुख्य बाजारों कटरा, तीनबत्ती, बड़ा बाजार,सहित अन्य क्षेत्रों में घूमकर अपनी अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। इस अपील को समर्थन भी मिला लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।


_________________

___________________

क्या है घटनाक्रम 

इसी महीने की  5 मार्च को खबर के संबंध में शहर के पत्रकार मुकुल शुक्ला जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनसे बातचीत की। इसी दौरान खनिज अधिकारी ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर अभद्रता की थी। मामले में खनिज अधिकारी  ने शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण  गोपालगंज थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पत्रकार थाने शिकायत करने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई। थाने के बाहर धरने पर कई घंटे बेठे तभी से मामले का विरोध चल रहा है। चक्काजाम, ज्ञापन के बाद मंगलवार को सागर बंद का आह्वान किया।




बंद को मिला समर्थन

मीडिया कर्मियों के बंद को शिवनेसा, भीम आर्मी, आम आदमी पार्टी, साहू समाज, रजक समाज समेत बड़ी संख्या में संगठनों और समाजों ने समर्थन दिया। सुबह से संगठन के लोग पत्रकारों के साथ सड़कों पर निकले। जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बंद को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात रहा। बंद के बाद दोपहर बाद बाजार खुल गया।

____________

इससे जुड़ी खबरे पढ़े : 

पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने किया चक्काजाम : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे ▪️खनिज अधिकारी ने पत्रकार से की अभद्रता दी गालियां : पुलिस ने नहीं लिखी पत्रकार की FIR ▪️पुलिस की कार्यशैली की चारो तरफ निंदा

__________

पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा ▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा


________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com