Sagar : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन : बिना कोई अतिरिक्त करारोपण के बजट पारित : नहीं बढ़ेगा जलकर , टाटा अपने काम में तेजी लाए
▪️एलीवेटेड कॉरीडोर पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ लगायी जायेगी फेसिंग
तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025
सागर: नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन ,निगमायुक्त राजकुमार खत्री, पार्षदोें, सांसद प्रतिनिधि श्री नीरज बानखेड़े एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें बजट वर्ष 2025-26 के बजट का विमोचन निगमाध्यक्ष, महापौर, विधायक एवं निगमायुक्त द्वारा किया गया।
शहर के विकास का बजट : महापौर संगीता तिवारी
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बजट प्रस्तुत करते हुये कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुये वित्तीय वर्ष 2025-26 में आय 5 अरब 77 करोड 57 लाख 75 हजार एवं व्यय 5 अरब 78 करोड़ 38 लाख 40 हजार तथा घाटा 80 लाख 65 हजार रूपये का है। उन्होने कहा कि नगर के सर्वागीण विकास, सौन्दर्यीकरण एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न प्रावधान किये गये है। जिनमें सागर झील एलीबेटेड कॉरीडोर पर आम नागरिकांे की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दोनो तरफ जाली (फेसिंग) लगाये जाने, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये शहर में विभिन्न स्थानों पर चिन्हित जगह पर सखी बाजार बनाने का राषि 50 लाख, शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, नगर निगम सीमा क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को शादी-विवाह, अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमां हेतु विभिन्न स्थानों पर 2 नये आडीटोरियम निर्माण कार्य हेतु राषि रू. 16 करोड, नगर निगम आय की दृष्टि से शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण हेतु राशि रू. 30 करोड़, शहर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अमृत 2.0 के अंतर्गत जिन वार्डो में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पाईप लाईन बिछाने का प्रावधान नहीं किया गया था । उन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने एवं 2 नई पानी की टंकी के निर्माण हेतु राषि रू. 15 करोड़ का, सीवर योजना के अंतर्गत शहर के जिन स्थानों पर सीवर लाईन नहीं डाली गई है उन स्थानों पर सीवर लाईन डालने हेतु रू. 5 करोड़, विद्युत बिल का भार कम करने हेतु सौर ऊर्जा अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रावधान किया गया है।
चौराहे का सौंदर्यकरण
भोपाल बायपास मार्ग पर चौराहा के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण हेतु रू. 6 करोड एवं छोटी झील की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण हेतु राषि 10 करोड़, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिये केटल केचर वाहन क्रय करने का राषि रू. 10 लाख, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिसे केटल केचर वाहन क्रय करने हेतु रू. 25 लाख का प्राववधान, शहर में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिये विभिन्न स्थानों पर चिन्हित की गई जगह पर हाकर्स जोन निर्माण कराने हेतु राशि रू. 1 करोड़ का प्रावधान, कटरा वार्ड स्थित बक्शीखाना मार्केट एवं नया बाजार के उन्नयन हेतु नवीन मार्केट के निर्माण हेतु डी.पी.आर.तैयार करायी जाकर, बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों के बधियाकरण / नसबंदी हेतु रू. 30 लाख, नगर निगम क्षेत्र के मुक्तिधामों के जीर्णोद्वार कार्य हेतु रू. 1 करोड़, डेयरी विस्थापन योजना फेस-2 अंतर्गत बजट में रू. 6 करोड़, आपदा प्रबधंन के अंतर्गत शहर में चिन्हित किये गये नालों के निर्माण कार्य हेतु रू. 5 करोड़ एवं इसके साथ ही शहर के अन्य नाला-नालियों के निर्माण हेतु लगभग रू. 10 करोड, शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में उज्जैन स्थित महाकाल लोक की तर्ज पर श्रीकृष्णलोक बनाये जाने के लिए पहले चरण में रू. 1 करोड़, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत सागर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु रू. 5 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के विकास, सौन्दर्यीक्रण तथा स्वच्छ बनाने हेतु विभिन्न कार्य हेतु बजट में राषि रू. 1 करोड़, शहर की प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिये पोल लगाने, एल.ई.डी.लाईट एवं अन्य आवष्यक सामग्री खरीदने हेतु लगभग रू. 11 करोड, शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये स्वीपिंग मशीन, नालों की सफाई हेतु छोटी एवं बड़ी जे.सी.बी.मशीन, नये टेक्ट्रर एवं ट्राली व अन्य आवश्यक उपकरण क्रय करने हेतु राषि रू. 2 करोड़, राजघाट बांध फेस-2 के अंतर्गत बांध की ऊंचाई बढ़ाये जाने के लिसे पहले चरण में रू. 60 करोड़, नागरिकों की सुविधा हेतु दुखद घड़ी में निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराने हेतु संचालन एवं संधारण करने हेतु पूर्वानुरूप प्रावधान किया गया है।
निगम कार्यालय का कम्प्यूट्राईजेषन एवं डिजीटिलाईजेषन करने हेतु रू. 1 करोड़, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, दषहरा महोत्सव खेल महोत्सव आदि कार्यक्रमों के लिए रू. 1 करोड़ का प्रावधान, देश के महानगरांे की भांति सागर नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पार्षदों एवं अधिकारियों को वहां की कार्यप्रणाली के निरीक्षण एवं जानकारी के लिये भ्रमण हेतु बजट में प्रावधान, सागर नगर निगम के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महापौर हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु रू. 25 लाख, शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं डाक्टर सर हरीसिंह गौर पुरूस्कार से सम्मानित करने हेतु इस वर्ष भी रू. 5 लाख, सार्वजनिक कुओं, बाबड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के जीर्णोद्वार/मरम्मत एवं उनके जल को उपयोगी बनाने हेतु रू. 60 लाख, शासन की मंषानुरूप अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड, झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विषेष निधि के तहत् रू. 10 करोड, नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड में पार्षद निधि रू. 20 लाख, शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये साबूलाल मार्केट एवं पं.मोतीलाल स्कूल परिसर में मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण हेतु रू. 84 करोड़ की कार्य योजना पूर्व से तैयार की गई है। नगर के विभिन्न स्थानों महिला एवं पुरूष प्रसाधन/सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड़, कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत दिनांक को ही उनके संपूर्ण स्तत्वों का भुगतान एवं शासन की मंशानुरूप समय-समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा मेडीकल भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।
घाटे की भरपाई होगी
महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये बजट घाटे का अवष्य है परंतु घाटे की भरपाई व्यवसायिक काम्पलेक्स, संपत्तिकर, जलकर, कचरा एवं सीवर उपभोक्ता प्रभार शुल्क एवं अन्य करों से राजस्व में वृध्दि कर पूर्ति कर ली जावेगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि महापौर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया है। अगर कोई पार्षद निगम की आय की दृष्टि से सुझाव देना चाहता है तो दे सकतें है।
महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये बजट घाटे का अवष्य है परंतु घाटे की भरपाई व्यवसायिक काम्पलेक्स, संपत्तिकर, जलकर, कचरा एवं सीवर उपभोक्ता प्रभार शुल्क एवं अन्य करों से राजस्व में वृध्दि कर पूर्ति कर ली जावेगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि महापौर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया है। अगर कोई पार्षद निगम की आय की दृष्टि से सुझाव देना चाहता है तो दे सकतें है।
पार्षदों ने की सराहना
पार्षद एवं सचेतक शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुये लोक लुहावना बजट प्रस्तुत किया है।
पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार,डाली सोनी, नीरज कोरी ने बजट को जनता के हित में बताते हुये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।
पार्षद एवं सचेतक शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुये लोक लुहावना बजट प्रस्तुत किया है।
पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार,डाली सोनी, नीरज कोरी ने बजट को जनता के हित में बताते हुये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।
बजट अच्छा है,बधाई : विधायक शैलेंद्र जैन
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं, बहुत अच्छे बजट के लिये नगर निगम को बधाई देता हूूॅ, उन्होने कहा कि संस्थायें प्रजातांत्रिक पद्वति से चलती है, इसमें शून्यकाल प्रष्नकाल के लिये समय निष्चित करना चाहिये जिससे सभी के प्रष्न आ आयेंगे, तथा बजट तैयार करते समय व्यापारियों, नौकरी पेषा एवं शहर के बुध्दिजीवियों के सुझाव लेना चाहिये। यह व्यवस्था हम बना पायेंगे तो बेहतर व्यवस्था होगी। निगमाध्यक्ष ने सभी पार्षदों के सुझाव एवं चर्चा उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को सर्वसम्मति से पारित करने की स्वीकृति प्रदान की।इसके अलावा निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 31.01.2025 की कार्यवृत पुस्तिका पुष्टि की गई, महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में जानकारी परिषद को दी।
एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन
प्रस्तावक शैलेन्द्र ठाकुर पार्षद परकोटा वार्ड एवं सचेतक भा.ज.पा पार्षददल एवं अन्य समर्थक पार्षदांे के हस्ताक्षरित पत्र बाबत् ’’एक राष्ट्र एक चुनाव ’’ के समर्थन में तथा महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 18.03.2025 के अनुसार प्रस्ताव पारित करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें सचेतक श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने प्रस्ताव के संबंध मंे जानकारी दी। महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि ’’ एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू करने के लिये सभी की सहमति एवं इस पर चर्चा करायी जा रही है। यह बहुत आवष्यक है, बार-बार चुनाव होने से धन का अपव्यय होता है तथा समय भी खराब होता है। विधायक श शैलेन्द्र जैन ने कहा कि यह प्रषंसनीय विषय है,.प्रधानमंत्री जी ने एक देष एक चुनाव की परिकल्पना की है मैं, उनको बधाई देता हूूॅ, उन्होंने कहा कि यहॉ से भी प्रस्ताव भेजा जायेगा तो लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। बहुमत के आधार पर ’’ एक राष्ट्र एक चुनाव ’’का प्रस्ताव पारित किया गया।
जलकर में छूट मिलेगी
पूर्व वर्षो की भांति वित्तीय वर्ष 2025-26 का जलकर उपभोक्ताओं द्वारा जलकर की राषि 1 वर्ष की 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एकमुष्त अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की छूट दिये जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र के अनुसार 215=00 प्रतिमाह दर प्रेषित की गई थी। मध्यप्रदेष के राजपत्र दिनांक 29.12.2021 के अनुसार पुनः गणना कर जलकर दर राषि रू. 263.37 प्रस्तावित की गई है साथ ही प्रतिवर्ष 5 प्रतिषत वृध्दि प्रस्तावित की है। जलप्रदाय योजना के संचालन संधारण, विद्युत देयक, स्थापना व्यय एवं केमीकल के भुगतान गणना उपरांत प्रस्तावित की है। वर्तमान में जलकर की दरें वर्ष 2011-12 से प्रभावषील है, जिसमें रू. 150/- प्रतिमाह एवं अनु.जा./अनु.जन.जाति से रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। विगत 13 वर्षो से जलकर की दर में वृद्वि नहीं की गई है। इस संबंध में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर में पेयजल की आपूर्ति सही तरीके से नही हो पा रही है। नगर निगम को मकरोनयॉं नगर पालिका से 7 करोड रूपये की राषि लेना है, इसके साथ ही बड़े बकायादारों से भी जलकर की वसूली की जाय। जब तक जमीनी धरातल पर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी नहीं हो जाती तब तक जलकर में कोई वृध्दि नहीं होगी।
नहीं बढ़ेगा जलकर
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि अधिकांष पार्षद एवं महापौर की इच्छा है कि अभी जलकर बढाने की आवष्यकता नहीं है, व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवष्यकता है, पिछली बकाया राषि वसूली करना है, मई 2025 तक वूसली हो जाय, जब हम वाटर सप्लायी बेहतर नहीं कर पा रहे है तो नैतिक रूप से जलकर में वृध्दि ठीक नहीं है। टाटा कंपनी द्वारा टेस्टिंग के दौरान पानी की बर्बादी न हो। पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मैं, महापौ एवं विधायक का आभार व्यक्त करता हूूॅ। जिन्होंने आम जनता की तकलीफों को समझते हुये जलकर में कोई वृध्दि नहीं की। निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि अगली परिषद की बैठक के लिये विषय को आगे बढ़ाया जाता है। विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने भी जलकर बढ़ाने का विरोध दर्ज कराया। पार्षद तख्तियां लेकर पहुंचे।
चर्चा में एम.आई.सी.सदस्य पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार, षिवषंकर यादव, रोषनी वसीम खान सहित अन्य पार्षदों में भाग लिया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने जलप्रदाय व्यवस्था में होने वाले व्यय एवं कार्यप्रणाली के संबंध मंे जानकारी दी।
सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से लिये जाने वाला उपभोक्ता शुल्क रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में शहर में लगभग 27000 सीवर कनेक्षन हो चुके है। संचालन एवं संधारण हेतु उपभोक्ता शुल्क हितग्राहियों से रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष वृध्दि किये जाने के संबंध मंे विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि रू 100/- प्रतिमाह प्रति सीवर कनेक्षन उपभोक्ता प्रभार लिया जाय एवं दो वर्षो मंे 5 प्रतिषत की वृध्दि की जाय। नगर निगम औषधालय कटरा के स्थान पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु चतुर्थ बार जारी निविदा में दो दुकानें को स्वीकृति प्रदान की गई एवं निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की दुकानों के आवंटन हेतु ग्यारवीं बार ई-निविदा जारी की गई जिसमें (1) दुकान क्रमंाक 31 37 13 02 01 09 11 को स्वीकृति प्रदान की गई। मध्यप्रदेष राजपत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभभवन भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम ’’ मध्यप्रदेष नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 निगम परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 31.01.2025 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई।
चर्चा में एम.आई.सी.सदस्य पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार, षिवषंकर यादव, रोषनी वसीम खान सहित अन्य पार्षदों में भाग लिया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने जलप्रदाय व्यवस्था में होने वाले व्यय एवं कार्यप्रणाली के संबंध मंे जानकारी दी।
सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से लिये जाने वाला उपभोक्ता शुल्क रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में शहर में लगभग 27000 सीवर कनेक्षन हो चुके है। संचालन एवं संधारण हेतु उपभोक्ता शुल्क हितग्राहियों से रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष वृध्दि किये जाने के संबंध मंे विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि रू 100/- प्रतिमाह प्रति सीवर कनेक्षन उपभोक्ता प्रभार लिया जाय एवं दो वर्षो मंे 5 प्रतिषत की वृध्दि की जाय। नगर निगम औषधालय कटरा के स्थान पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु चतुर्थ बार जारी निविदा में दो दुकानें को स्वीकृति प्रदान की गई एवं निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की दुकानों के आवंटन हेतु ग्यारवीं बार ई-निविदा जारी की गई जिसमें (1) दुकान क्रमंाक 31 37 13 02 01 09 11 को स्वीकृति प्रदान की गई। मध्यप्रदेष राजपत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभभवन भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम ’’ मध्यप्रदेष नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 निगम परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 31.01.2025 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई।
चौराहों का नामकरण
श्री दिनकर तिवारी प्रदेष अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राहम्ण महा संस्था सागर का आवेदन बाबत् सिविल लाईन चौराहा को भगवान परशुराम चौराहा के नाम से नामकरण किये जाने, नरयावली नाका वार्ड का नाम परिवर्तन कर श्री अटल बिहारी जी वार्ड के नाम से नामकरण, श्री नागेष्वर मंदिर के सामने स्थित बाबड़ी का नामकरण शिव-बाबडी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके साथ ही विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पीली कोठी से कगदयाऊ घाटी मार्ग का नाम गुरूगोविंदसिंह जी के 4 साहिबजादों के नाम पर नामकरण करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसपर सहमति प्रदान की गई।
परिषद के अंत में दैनिक भास्कर के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे की माता जी के निधन होने पर 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई।
इसके साथ ही विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पीली कोठी से कगदयाऊ घाटी मार्ग का नाम गुरूगोविंदसिंह जी के 4 साहिबजादों के नाम पर नामकरण करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसपर सहमति प्रदान की गई।
परिषद के अंत में दैनिक भास्कर के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे की माता जी के निधन होने पर 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई।
_______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें