Sagar: निजी स्कूलो और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच आया सामने : कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
सागर. प्राईवेट स्कूल और स्टेशनरी संचालकों द्वारा महंगी किताबें और ड्रेस की खरीदी को लेकर चल रही मनमानियों के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच सामने आया है। मंच के संतोष प्रजापति, अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, डी के सिंह और धर्मेंद्र चौधरी ने आज मीडिया के सामने इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
___________________
यह भी पढ़े : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर
_____________________
मंच ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों का नया शिक्षण सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी. इसी के साथ हर साल की तरह अभिवावकों को लूटने की भी तैयारी स्कूल प्रबंधन,स्टेशनरी संचालकों और प्रकाशको ने कर ली है. शहर की चनिंदा स्टेशनरियों पर निजी प्रकाशकों की किताबों के महंगे सेट आ चुके हैं और बिकने के लिए तैयार है. इसी के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. अब तक निजी स्कूल संचालकों ने अपनी वेबसाइट और सूचना पटल पर किताबों की सूची चस्पा नहीं की है. लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. स्कूलों की मनमानी और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
_________________________
__________________________
उन्होंने बताया कि हमारी मांगे है सभी स्कूलो में एन.सी.ई.आर.टी. की किताबे लागू कराने के लिए १ अप्रेल के पूर्व आदेश जारी किया जाये. नया शिक्षण सत्र 1 जुलाई से शुरू किया जाये जिससे अभिभवाको से प्राईवेट स्कूले अतिरिक्त फीस न वसूल पाये। कामन ड्रेस लागू किया जाये. 2017-20 आदर्श शिक्षा सहिता के सभी नियामो का प्राईवेट स्कूलो से अनिवार्य रूप से पालन कराया जाये.सभी प्राइवेट स्कूलों का समय बदलकर 10 बजे से 5 बजे के बीच किया जाये
संतोष प्रजापति ने बताया कि इन मागो को लेकर कल मंगलवाr को एक ज्ञापन कलेक्टर और जे.डी. शिक्षा विभाग को दिया जायेगा.
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें