SAGAR: वाणिज्यिक कर अधिकारी से अभद्रता करने वाली आरोपी गिरफ्तार

SAGAR:  वाणिज्यिक कर धिकारी से अभद्रता करने वाली आरोपी गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025

सागर : सागर पुलिस ने वाणिज्यकर अधिकारी से अभद्रता करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक  थाना मोतीनगर  04 मार्च 2025 को प्रार्थी प्रसन्न कुमार जैन पिता श्री कोमल चंद जैन उम्र 44 साल वाणिज्यिक कर निरीक्षक , वाणिज्यिक अधिकारी सागर वृत्त कार्यालय सिविल लाईन सागर, निवासी तिली वार्ड सागर द्वारा के  एक आवेदन दिया गया था। जिसमें  पी.एस. कंन्सट्रक्शन कंपनी के व्यवसाय स्थल राजीवनगर वार्ड सागर पंचनामा कार्यवाही के दौरान विकास आडवानी एवं प्रशांत सेन के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाल उत्पन्न कर अभद्रता से गाली गुप्तार कर मारपीट किया व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने  आवेदन पत्र पर से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 132,121 (1), 296,115(2),351 (3), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मुखविर सूचना तंत्र के आरोपी प्रशांत सेन पिता मुकेश सेन उम्र 22 साल नि० राजीवनगर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने  आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलास पतारसी जारी है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों में निरी जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,. सउनि सोहन मरावी प्रआर नदीम शेख, प्रआर प्रमोद बागरी ,आर संजय  प्रेम कुमरे  राहुल शामिल है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें