Sagar : पुलिस ने कंटेनर से पकड़े 71 मवेशी : ट्रक चालक गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने एक कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 71 मवेशियों को पकड़ा और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर पुलिस बीती रात्रि डियूटी दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहतगढ तरफ से कन्टेनर आ रहा है जिसमें जानवर भरे हुये है । सूचना मिलने पर स्टॉफ रवाना हुआ । रेलवे ओव्हर ब्रिज पर एक कन्टेनर दिखा जिसका नंबर एमएच 04 सीसी 5032 था। कंटेनर ड्राईबर एवं उसमें बैठे अन्य लोग साईड से भागने की कोसिस की । स्टॉफ की मदद से ट्रक ड्राईबर को पकडा अन्य लोग मौके से भाग गये ।
ड्राईबर से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सद्दाम खान पिता गुलाम रसूल उम्र 35 साल नि० कोटा जिला दमोह का होना बताया एंव कन्टेनर को समक्ष गवाहन खुलवाकर देखा जिसमें मवेशी ठूस ठूस कर भरे मिले । मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। कन्टेनर में भेंस एव पडो की गिनती करने पर जिसमें छोटे-बडे मवेशी 71 भरे हुये थे एंव परिवहन के संबध में दस्तावेज चाहने पर दस्तावेज लायसेंस नही होना बताया जो मवेशी के साथ परिवहन करते मिलने पर आरोपी उक्त के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
इसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. सउनि राकेश भट्ट , सउनि माधव सिंह, प्रआर प्रमोद बागरी , प्रआर मोहन मुरारी , प्रआर दुर्गेश पटैल, प्रआर अरूण दुबे , प्रआर सुशील राय , प्रआर नदीम शेख, प्रआर विकास सिंह प्रआर जयचंद्र यादव प्रआर कमलेश नामदेव शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें