Sagar : फार्मर रजिस्ट्री का 55 प्रतिशत कार्य अपूर्ण : पटवारी सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च 2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा विगत दिवसों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्रता से पूर्ण किये जाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। हाल जो में हुई फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि सुश्री माधवी दांगी पटवारी हल्का नं. 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। जो मात्र 44.43 प्रतिशत है जो कि अत्यंत कम है।
__________
सागर की बेटी का गौरव
_________
अपूर्ण कार्य सुश्री माधवी दांगी का फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में उदासीनता एवं जानबूझकर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिये गये निर्देशों की अवहेलना का द्योतक है। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 अंतर्गत कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़े : क्लिक करे : सागर में फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने पर 06 तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिए कारण बताओ नोटिस
शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के पर बीना अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट श्री विजय डेहरिया ने सुश्री माधवी दांगी को म.प्र. शासकीय सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें