Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : 25 लाख रुपये का लोहे के सरिया को पुलिस ने किया बरामद

Sagar  : 25 लाख रुपये का लोहे के सरिया को पुलिस ने किया बरामद 


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च ,2025

सागर : सागर जिले की पुलिस ने 25 लाख रुपए का चोरी हुआ लोहे के सरिया को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 44 तन लोहा ट्रक ड्राईवर ने मिलीभगत से उत्तरप्रदेश में बेच दिया था। ।

पुलिस के मुताबिक थाना शाहगढ़ में 01 मार्च 2025  को आवेदक  सौरभ गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दिनारा, जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 27 फरवरी 25 को ट्रक क्र. UP 93 BT 5786 के चालक राम सिंह उर्फ दद्दा राजपूत निवासी ग्राम बसई, दतिया मप्र द्वारा ट्रक में लोड़ 42.99 टन सरिया (लोहा) कीमती करीबन 25 लाख रुपये का रास्ते में कहीं खुर्द-दुर्द कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शाहगढ में अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 316(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल जी के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजीव उइके के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी  बण्डा श्रीमति शिखा सोनी  के नेतृत्व में घटना को अंजाम देने बाले आरोपी व मसरूका की तलाश हेतु थाना शाहगढ पुलिस को निर्देशित किया गया। दौरान तलाश विवेचना संदेह के आधार पर दीपक चौरसिया निवासी टीकमगढ़ से  पूछताछ की गई। जिसने बताया कि ट्रक ड्राइवर रामसिंह उर्फ दद्दा के साथ मिलकर दोनो ने सरिया को मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश के भूपेन्द्र यादव को बैचा दिया है।  आरोपी दीपक चौरसिया के बताये अनुसार मऊरानीपुर उ.प्र. मौके पर पहुचकर भूपेन्द्र यादव की सरिया दुकान से मसरुका कुल कीमती करीबन 25 लाख रुपये की बरामदगी की गई है। आरोपी दीपक चौरसिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य दो आरोपी ट्रक ड्राइवर रामसिंह उर्फ दद्दा यादव एवं भूपेन्द्र यादव घटना दिनांक से फरार हैं।

गठित टीम मे  थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप खरे, चौकी प्रभारी हीरापुर उपनिरीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक-  राजेन्द्र कुमार, कुरेश, आरक्षक- दिनेश साहू, प्रिंस जोशी, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र लोधी, लखन पटैल, संदीप, बॉबी, महिला आरक्षक मनीषा एवं सायबर सेल सागर के प्रआर सौरभ रैकवार व आर हेमेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

1 comments:

  1. जन सुनवाई में कुछ नहीं होता सही बात है मै 6 माह से जिस अधिकारी के विरुद्ध आवेदन दे रहा हूँ उस आवेदन को जन सुनवाई बैठे अधिकारी उसी अधिकारी के दे देते है जिसका परिणाम जीरो रहता है

    जवाब देंहटाएं

www.Teenbattinews.com

Archive