Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया 



तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिला कोषालय सागर में पदस्थ एक क्लर्क को  चपरासी से 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एरियर्स निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। चपरासीने पत्नी का इलाज कराने के लिए एरियर्स निकाला था। 

__________
सागर की बेटी का गौरव

_________


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  धनीराम बांगर पिता सुदामाप्र साद बांगर निवासी पुरब्याऊ टौरी गणेश घाट के आगे तुलसी होटल के सामने जिला सागर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जिला कोषालय सागर में  पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राम जी कोरी द्वाराएरियस के लंबित बिलों को पास कर भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद आज शुक्रवार को जिला कोषालय कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

टीम में ट्रैप कर्ता अधिकारी रणजीत सिंह ,इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, हवलदार शफीक खान, आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आदेश तिवारी ,प्रदीप दुबे आदि शामिल रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें