MP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवार

MP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवार



तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025

सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में दो वाहनों की टक्कर में 08 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से चार गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सिंगरौली से एक साहू परिवार के 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप वाहन एक टैंकर से टकरा गया। आमने-सामने हुई भिड़ंत में 08 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर प्रशासन मौजूद है। सड़क हादसा देर रात्रि का है। कोतवाली क्षेत्र में हादसा हुआ।

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________

देखे : घायलों की सूची



साहू परिवार के लोग हादसे का शिकार

हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार के  देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन कराने मैहर जा रहा था।इसी दौरान हादसा हुआ। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे में इनकी हुई मौत : 

• कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी

• एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी

• गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी

• एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

•सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

• फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी

* सुशीला साहू पति लालमन साहू,निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें