बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत : हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ चक्काजाम, शव रखकर
▪️MLA प्रदीप लारिया ने कड़ी कार्रवाई के लिखी कलेक्टर को चिट्ठी : कांग्रेस ने दिया ज्ञापन: डीन और अधीक्षक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) सागर में डेढ़ साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत के मामले में सोमवार को परिवार वालों ने चक्काजाम कर दिया। वे सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर स्थित सानौधा चौराहे पर पिछले 9 घंटे से शव रखकर बैठे हुए हैं। इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। निमोनिया से ग्रसित बच्ची को ब्लोअर हीटर लगाने से वह जल गई और उसकी मौत हो गई। उधर प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है। विधायक प्रदीप लारिया ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। दूसरी तरफ कांग्रेस ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर बीएमसी के डीन और कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासन से कार्यवाई को लेकर चर्चा की। करीब दस घंटे से चक्काजाम चल रहा है।
चक्काजाम से लगी वाहनों की कतारे
सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश दी, लेकिन वह कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।चक्काजाम के चलते सागर और गढ़ाकोटा की ओर सड़क पर वाहनों की कतार लगी हुई है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी चक्काजाम खुलवाने की कोशिश में जुटे हैं। बच्ची की मौत सूचना पर भीम आर्मी और अहिरवार महापंचायत के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। बच्ची की मौत के दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
_____________
चक्काजाम लगा: धरने पर बैठे लोग
______________
हीटर लगाने से मौत
मासूम बच्ची के पिता अरुण अहिरवार निवासी सानौधा ने बताया कि 19 मार्च को डेढ़ साल की बेटी सौम्या को निमोनिया होने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां एसएनसीयू में इलाज चल रहा था। रविवार को वार्ड में मौजूद स्टाफ ने बच्ची के पास ब्लोअर हीटर लगा दिया, लेकिन परिजन को कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे बच्ची का पैर झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बेटी की मौत हुई है। मामले का विरोध किया तो अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की।
पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया
घटनाक्रम को लेकर बीएमसी प्रबंधन में हड़कंप मचा है। बीएमसी के अधीक्षक डॉ. राजेश जैन के मुताबिक मामले में बच्ची का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। साथ ही मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच में साक्ष्यों के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन में जांच रिपोर्ट देगी कमेटी
MLA प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
बीएमसी, सागर में इलाज के दौरान जलने से मृत्यु होने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कलेक्टर सागर को मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने निर्देशित किया।विधायक लारिया ने पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने एवं दोषी व्यक्तियों की जांच कर कार्यवाही कराने के संबंध में कलेक्टर, सागर को पत्र लिखा है।
अठारह माह की बच्ची की इलाज मैं लापरवाही के चलते मौत पर कांग्रेस नें कमिश्नर को ज्ञापन सौपा
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हो रही मौत को लेकर और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के डीन एवं अस्पताल अधीक्षक पर कार्यवाही कर उन्हें हटाए जाने की मांग को लेकर सागर कमिश्नर को आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मैं ज्ञापन सौंपा गया ।
इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं समय समय पर वहां पदस्थ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ की लापरवाही के कारण आम जनता को स्वास्थ्य सुबिधाओं को उचित लाभ नहीं मिल पाता हैं। अधीनस्थ स्टॉफ पर डीन का नियंत्रण नहीं है। पचौरी नें कहा कि अठारह माह की सौम्या अहिरवार की मौत इसका जीता जागता उदाहरण है। इलाज मैं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं डीन तथा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
![]() |
ज्ञापन देने बालो मैं जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, प्रदीप पप्पू शैलेन्द्र तोमर,गुप्ता, सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे, ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, पार्षद चमन अंसारी, ऋचा सिँह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,दीनदयाल तिवारी, गोपाल तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, बी डी पटेल, नीलेश अहिरवार, महेश अहिरवार, रुपनारायण तोता यादव, अर्चना कन्नौजिया,लीलाधर सूर्यवंशी बाबू मछन्दर, कुंजी लड़िया, राजू बख्शी, विनोद कोरी, भइयन पटेल, आनंद हेला, गोपाल यादव, कमलेश पटेल,मीना पटेल, पवन पटेल, हरिश्चन्द्र सोनवार, वीरेंद्र राजे, दीपू कोरी सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कमिश्नर व कलेक्टर से की चर्चा
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही से नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनौधा निवासी अरुण अहिरवार की 18 माह की बच्ची की हुई मौत की हृदय विदारक घटना पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मासूम बच्ची की दुःखद मौत की घटना को लेकर संभाग कमिश्नर व्ही एस रावत और जिला कलेक्टर संदीप जी आर से दूरभाष पर चर्चा कर मौत की घटना के संपूर्ण प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की निष्पक्ष व सूक्ष्मता से न्यायिक जांच कराकर मौत की घटना के लिए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में जा रही बेटियों को अपनी जान गवाना पड़ रही है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत शनिवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ग्राम सानौधा निवासी 18 माह की बेटी सौम्या को निमोनिया के इलाज हेतु बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां शरीर का तापमान मेंटेन करने ब्लोअर लगाया गया जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और अन्य कर्मियों ने नहीं देखा और ब्लोअर की गर्मी में बच्ची की त्वचा जलती रही परिणाम स्वरूप उसकी मौत की दुःखद घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इस तरह की कोई यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ही रजाखेड़ी मकरोनिया निवासी प्रसूति महिला श्रीमति सुमन पति श्री अमित पटेल की बी.एम.सी प्रबंधन की लापरवाही से मौत की घटना व पीड़ित परिजनों के साथ गुंडागर्दी अभद्रता करने की अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री चौधरी ने मासूम बच्ची की हुई दुःखद मौत के प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की निष्पक्ष व सूक्ष्मता से न्यायिक जांच कराकर मौत की घटना के लिए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें