Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह से 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब मिला

सागर में IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरोह से 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब मिला


तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2025

सागर । सागर जिले में क्रिकेट मैच का सट्टा जोरो पर है। पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो को पकड़ा है। एक अंतरराज्यीय गिरोह सामने आया है। इनके पास से मोबाइल फोन, चेकबुक , एटीएम और पासबुक आदि जेबीटी की है। 

पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर पुलिस ने  वारिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे किकेट मेच मोबाईल से सट्टा लेने की खबर प्राप्त होने पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी । मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर से नये राहतगढ बस स्टेण्ड के पास में व्यक्ति मोबाईल पर किकेट पर रूपयों से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा लगाने की सूचना मिली। 

जैसे ही एक व्यक्ति मोबाईल पर कुछ देख रहा था. पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की। उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी उम्र 24 साल नि० सिन्धी कैंप सागर का होना बताया। किकेट मैच में सट्टा लगा रहा था जो आरोपी उक्त का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त घटना में प्रयक्त एक मोबाईल फोन कीमती 7000 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा 4 क सटटा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना में मिले कटनी,जबलपुर और दिल्ली के सटोरिए

दौरान विवेचना आरोपी के बताये अनुसार मामले में संलिप्त व्यक्तियों की तलास पतारसी की गई । इसमें आरोपी गण पीयूष पिता महेश अहूजा उम्र 21 साल नि० हनुमान ताल जबलपुर , तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव उम्र 21 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर जिला कटनी. राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी उम्र 24 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , साहिल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 21 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , अंश पिता किशन गोधवानी उम्र 18 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , विशाल पिता जेठानंद बाघवानी उम्र 26 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर वार्ड सागर,. दिनेश पिता जेठानंद चेलानी उम्र 22 साल नि० सिंधी कैंप माधवनगर कटनी , शाद पिता शहजाद खान उम्र 20 साल नि० नरेला 13 केंट दिल्ली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।

आरोपी गण के संयुक्त कब्जे से सटटा खिलाने में प्रयुक्त संपत्ति 08 मोबाईल फोन, 09 चेक बुक. 03 पासबुक, 15 एटीएम से लाखो का हिसाब किताब की जप्ती की जाकर बैधानिक कार्यवाही की गई।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर ,सउनि सोहन मरावी , प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर नदीम शेख , पवन सिंह , चंदन बिल्थरे  अंचल , सत्येन्द्र सिंह शामिल है। 

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      







Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com