श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति का गठन
तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च ,2025
सागर : श्री हनुमान जन्मोत्सव हनुमान जयंती 12 अप्रैल को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती की उत्सव समिति का सिलाकारी निवास,चकराघाट वार्ड पर बैठक में गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी को चुना गया। अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात् श्रीकांत छोटू सिलाकारी ने हनुमान जयंती पर समिति द्वारा आयोजित उत्सव समारोह के बारे मे बताया कि श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती पर हनुमान जयंती के दिन भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे,मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड,हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा तत्पश्चात सायं 4 बजे चखराघाट से चल समारोह का आयोजन होगा जो कोतवाली, तीनबत्ती, मस्जिद होते हुये राधा तिराहा से वापस तीनबत्ती पर आकर संपन्न होगा। चल समारोह में अखाड़े,डमरू दल,भजन मंडली,डी जे,चलित आर्केस्ट्रा,बैंड दल,हाथी,घोड़ा,रथ और हनुमान जी की पालकी सम्मिलित रहेगी।
यह बनाई गई समिति
बैठक में दिनेश वर्मा दिन्नू और कमलेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, सिंटू कटारे,रामजी दुबे,सुरेन्द्र चौबे,संतोष दुबे,चंदू गलैया,राकेश जैन,तरूण सराफ,सोनू चौहान, अरविंद सोनी,राजुल घोषी,राजू सोनी पहलवान,कमलेश सोनी,संतोष सेन,अनुराग विश्वकर्मा,विपिन सैनी,रामगोपाल यादव, अजय घोषी,मोहन अग्रवाल,मनोज रैकवार,नीत्तू साहू,मुकेश खटीक,सुनील चौरसिया,राजू रैकवार,घनश्याम रैकवार आदि को नियुक्त किया गया।
समिति द्वारा नितिन पचौरी को उत्सव समिति का प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र सैनी,साज-सज्जा हेतु मोहित सोनी,चंदू भैया,अंकुर यादव को नियुक्त किया गया। बैठक में विनोद आर्य,अंकुर यादव,संतोष टंडन, नीरज सोनी,मोहित सोनी,गोलू सोनी, हल्ले गलैया,नितिन नामदेव, कुलदीप खटीक आदि उपस्थित रहे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें