Cyber Fraud : MP: वॉट्सएप पर आई फोटो पर किया क्लिक : बैंक एकाउंट से उड़े 2 लाख रुपए : पीड़ित व्यापारी से पूछा था इस फोटो को पहचानते है?
![]() |
(ठग ने यह फोटो भेजा लिंक के साथ ) |
Cybercrime Cyberfraud
StayAlert CyberSecurity
तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2025
जबलपुर : साइबर फ्रॉड के नए नए तरीके सामने आ रहे है। अब ओटीपी के बिना ही बैंक एकाउंट से लोगों के पैसे निकल रहे है। पिछले दिनों शादी या कार्यक्रमों के निमंत्रण कार्ड पर क्लिक करते ही लोगों के पैसे निकल गए। साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ठगी का एक और तरीका मध्यप्रदेश के जबलपुर में सामने आया। जहां एक ठग ने एक व्यापारी को मोबाइल पर एक फोटो भेजकर उसे पहचानने के लिए कहा। व्यापारी ने फोटो डाउनलोड किया। इसके बाद वापस ठग का फोन आने पर उसने बताया कि वो नहीं पहचानता। फोन रखते ही उसके अकाउंट से 2 लाख 10 हजार रुपये कट गए।
स्टेशनरी व्यापारी हुआ ठगी का शिकार
![]() |
(व्यापारी प्रदीप जैन) |
जबलपुर शहर के स्नेह नगर में स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। प्रदीप शुक्रवार को सुबह आठ बजे अनजान फोन नंबर 9827832213 से उनके मोबाइल पर काल आया। फोन करने वाले बोला कि एक फोटो भेजा है। उसके डाउनलोड करके देखिए कि पहचानते है क्या? उन्होंने फोटो डाउनलोड किया तो एक वृद्ध व्यक्ति का फोटो था। वे उसे नहीं पहचानते थे। इसलिए बाद में फोन आने पर उस कॉल को रिसीव नहीं किया।
एक रुपये अकाउंट में आए, फिर चले गए सारे रुपये
लगातार फोन आने पर दोपहर में एक बार फोन रिसीव कर लिया। वृद्ध को नहीं पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया। उसके तुरंत बैंक से फोन पर तीन मैसेज आए। इसमें एक रुपये खाते में आने और फिर एक लाख और एक लाख 10 हजार रुपये कटने की सूचना थी। फोटो में छिपी लिंक के जरिए क्लिक करते ही एप डाउनलोड हो गया। जिससे ओटीपी और बैंक एकाउंट डिटेल्स ठग के पास पहुंच गए। व्यापारी द्वारा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया था। इस पर बैंक पहुंचा तो संदिग्ध खाते में रुपये जाने का पता चला। व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत की है। ऐप डाउनलोड होते ही मोबाइल हक हो गया।
हैदराबाद में एटीएम से रुपये निकाला
ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए व्यापारी का खोवा मंडी स्थित कैनरा बैंक में खाता है। वे नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं। ठग ने मोबाइल हैक करके उनके बैंक से नेट बैंकिंग कर लिया। राशि को हैदराबाद के एक बैंक खाता में स्थानांतिरत करते हुए ठगी गई राशि को वहां एटीएम से प्राप्त कर लिया।
![]() |
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें