Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंदौर में भी बनवाऊॅंगा सागर जैसा संविधान चौक: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ▪️संविधान चौक और डीडी कांप्लेक्स का हुआ लोकार्पण ▪️विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर की चर्चा ▪️भाजपा कार्यालय में हुआ मंत्री का स्वागत

इंदौर में भी बनवाऊॅंगा सागर जैसा संविधान चौक: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

▪️संविधान चौक और डीडी कांप्लेक्स का हुआ लोकार्पण
▪️विधायक प्रदीप लारिया ने  क्षेत्र के विकास कार्यों पर की चर्चा
▪️भाजपा कार्यालय में हुआ मंत्री का स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2025

सागर
: नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज शुक्रवार को सागर प्रवास पर नगरनिगम द्वारा निर्मित संविधान चौक और डीडी कॉम्लेक्स का लोकार्पण किया। मंत्री से विधायक प्रदीप लारिया से भेंट कर क्षेत्र के विकास संबंधी कार्यों पर चर्चा की। बीजेपी कार्यालय में मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। श्री विजयवर्गीय खुरई में बीजेपी नेता मनीष सिंघई के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।

संविधान चौक का हुआ लोकार्पण

नगर निगम द्वारा अम्बेडकर वार्ड में चौराहे का सौन्दर्यीकरण कर बनाये गये संविधान चौक का लोकार्पण कार्यक्रम नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त राजकुमार खत्री , भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी की उपस्थिति में किया गया।


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे सागर नगर निगम एवं विधायक शैलेन्द्र जैन पर गर्व है कि उन्होने म.प्र.का पहला संविधान चौक का बनाया मैं। नगर निगम को इस कार्य के लिये धन्यवाद देता हूूॅ। म.प्र.के लिये यह संविधान चौक प्रेरणा स्त्रोत होगा, मैं, इंदौर में भी सागर जैसा संविधान चौक बनवाऊंगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अम्बेडकर के विशाल स्मारक का निर्माण उनकी जन्मस्थली महू में करने का सौभाग्य मिला।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ब्रिटेन में जहाँ बाबा साहिब ने पढ़ाई की वहां की जमीन खरीद कर स्मारक बनाया गया। जहाँ बाबा साहिब ने षिक्षा-दीक्षा ली नागपुर में वहां 500 करोड़ रूपये की राशि से विशाल स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। डॉ.भीमराव अम्बेडकर बाबा साहिव ने बाम्बे उन्होंने अंतिम सांस ली और जहाँ अंतिम संस्कार हुआ वहां भी स्मारक का निर्माण भाजपा सरकार द्वारा कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बाबा साहिब  को भारतरत्न नहीं दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मान.श्री अटल बिहारी बाजपेयी के आग्रह पर उन्हें भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।  उन्होने विधायक शैलेन्द्र जैन की मांग पर सागर में ई-वाचनालय,के लिये रू. 50 लाख की स्वीकृति सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।


विधायक शैलेंद्र जैन ने रखी मांगे

विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा की  कैलाश विजयवर्गीय जी का इतिहास में नाम लिखा जायेगा ऐसे कार्य उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में किये जा रहे हैं। श्रीमद् भागवत् कथा के दौरान.मंत्री जी ने लोकार्पण करने का वादा किया था जो उन्होंने आज पूरा किया है। म.प्र.के अलावा भारत में कहीं भी बाबा साहिब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये संविधान चौक नहीं बनाया गया है।  उन्होने कहा कि 1980 में भाजपा की सरकार में अम्बेडकर भवन बनाया गया था । जो अब जीर्ण-षीर्ण हो गया है उसके पुनर्निर्माण के लिये 1 करोड 50 की राशि, अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा के लिये रू. 50 लाख एवं लाखा बंजारा छोटी झील के सौन्दर्यीकरण के लिये एवं शौर्य स्मारक के लिये राषि स्वीकृत की जाय।

राजघाट की क्षमता बढ़ाई जाए:  महापौर सुनीता तिवारी
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि संवेदनशील विकास करने वाले नगरीय विकास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय का अभिनन्दन करती हूँ। नगर निगम द्वारा बाबा साहिब डॉ.अम्बेडकर जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को दिखाने का प्रयास किया जो कि म.प्र. में सागर नगर निगम पहला ऐसा निगम हैं जहाँ ये  संविधान चौक बनाया गया। उन्होने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय काम्प्लेक्स का लोकार्पण हो जाने से यातायात का दबाब कम होगा सागर अन्य महानगरों की भांति आगे बढ़ रहा है। महापौर ने सागर के नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में भी राजघाट बांध से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु राजघाट बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने हेतु ऊचाई बढ़ाने की स्वीकृति की मांग की, शहर में पार्को में बच्चों को खेलने कूदने हेतु ट्राय टेªन सहित अन्य उपकरण हेतु राषि स्वीकृत करने तथा कटरा में फुटओब्हर ब्रिज निर्माण कार्य करने हेतु राषि स्वीकृत करने की मांग की।

निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि सागर में सबसे ज्यादा विकास अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में हुआ है ।विधायक द्वारा अनु.जाति.वार्डो में मंगल भवन बनाये गये है, उन्होने सभी वर्गो के साथ शहर का विकास कार्य किया है, मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ। बाबा साहिब अम्बेडकर के संविधान के अनुसार ही भाजपा सरकार कार्य कर रही है तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा की संविधान चौक के इस उद्घाटन समारोह में सभी ने मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय का भव्यता के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। बाबा साहब अम्बेडकर का नाम जिस हक़ से लिया जाना चाहिए वो माननीय मोदी जी के नेतृत्व में व्यवस्थाएं आज की जा रहीं हैं। सभी उपस्थित महानुभाव को बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें।
भाजपा जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा की  कैलाश विजय वर्गीय ने जिस संविधान चौक का लोकार्पण किया है हम सब जानते हैं की महू में भीमराव अम्बेडकर जी की जीवन स्थली का उन्होने ही विकास कराया है।
इस अवसर पर नगर निगम द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, संबंल, योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण मान.मंत्री जी के द्वारा किया कराया गया। कार्यक्रम में मान.मंत्री जी का तुलादान भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम के सभी एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदगण , भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित अहिरवार समाज, जाटव समाज, बाल्मीकि समाज, रैकवार समाज, कोरी समाज एवं बडी संख्या में अन्य वर्गोे के नागरिकण उपस्थित थे।

डी.डी.काम्पलेक्स का लोकार्पण किया


 कटरा वार्ड में बनाये गये पं.दीनदयाल उपाध्याय (डी.डी.कामपलेक्स) का लोकार्पण  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय द्वारा विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर, श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त  राजकुमार खत्री , महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जानकारी देते हुये कहा कि सागर शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र कटरा बाजार में विषाल शांपिंग काम्पलेक्स का निर्माण 20 करोड 35 लाख रूपये की राषि से किया गया है। 22 हजार वर्गफुट भूमि पर लगभग 40 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के 4 मंजिला शापिंग काम्ललेक्स का निर्माण किया गया है जिसमें 148 दुकाने बनायी गई है। प्रत्ये तल पर 37 दुकानों का निर्माण किया गया है, डबल वेसमंेट व्यवस्था अंतर्गत कुल 70 चार पाहिया एवं 350 दो पहिया वाहनों को पार्कि्रग करने की सुविधा दी गई है, 8 व्यक्तियों की क्षमता वाली दो पैसेंजर लिफ्ट लगायी गई है। लगभग 1000 किलोग्राम क्षमता वाली एक गुड्स लिफ्ट लगायी गई है 2 एक्केलेटर स्थापित किये गये है। शापिंग काक्पलेक्स के ग्राउण्ड फ्लोर एवं टाप फ्लोर पर एक-एक फूड प्लाजा का निर्माण किया गया है। प्रत्येक फ्लोर पर महिलाओं और पुरूषांे एवं दिव्यांगजनों के लिये लायलेट का निर्माण, प्रत्येक फ्लोर पर पेजयल व्यवस्था हेतु आर.ओ.वाटर कूलर, परिसर में फ्री बाई-फाई सुविधा एवं सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरा की व्यवस्था की गई है।


लोकार्पण अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा दो हितग्राहियों सुखजीवन सोनी एवं अभय जैन को पूरी जमा करने पर दुकानों की चाबियॉं सौपी। कार्यक्रम में निगम पार्षद  शैलेष केषरवानी, शैलेन्द्र ठाकुर, भाजपा नेता रिषांक तिवारी, पराग जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत


नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुरखी विधानसभा अंतर्गत बागरोद चौराहे पर जोरदार स्वागत किया । विभिन्न कार्यक्रमों उपरांत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचे जंहा कार्यकर्ताओं ने जमकरआतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा कर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ उनका स्वागत किया । संभागीय भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर चर्चा की । इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में जनजागरण कर इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने मंडल अध्यक्ष गणों को अविलंब मंडल कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्देशित किया। 

मनीष सिंघई और विधायक प्रदीप लारिया के पिता के निधन पर जताया शोक

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  सागर प्रवास के दौरान खुरई पहुंचे । जहां उन्होंने दिवंगत भाजपा ने नेता मनीष सिंघई को श्रद्धांजली अर्पित कर परिजनों से भेंट की ।साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के दिवंगत पूज्य पिता श्री के चित्र पर पुष्पांजलि कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे जंहा विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने परिवार के साथ उनका स्वागत किया! 

ये रहे मोजूद

कार्यालय में भेंट वार्ता के दौरान पूर्व विधयक भानू राणा,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया,हरिराम सिंह जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, संभागीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाठक,जिला कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे ,जिला मंत्री सुषमा यादव सविता साहू देवेन्द्र फुसकेले,देवेन्द्र कटारे,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,मंडल प्रभारी मनीष चौबे,विधायक प्रतिनिधि पराग बजाज मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव अमित बैसाखिया,मेघा दुबे,नीलम अहिरवार,प्रासुक जैन अंशुल परिहार,बाल किशन सोनी,अभिमन्यु सोनी सुमित यादव,नितिन सोनी, रवि ठाकुर अंशुल हर्षे,उमेश सिंह सोनल सोनी दीपक दुबे,नेहा जैन,सुनीता रैकवार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें


विधायक लारिया ने क्षेत्र के विकास कार्यों को स्वीकृत कराने मंत्री विजयवर्गीय से किया अनुरोध

कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास एवं आवास श्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नपा पार्षदों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने विधानसभा के समग्र विकास हेतु नगर पालिका मकरोनिया में इन्डोर स्टेडियम निर्माण, स्वयं का स्थाई स्रोत पेयजल योजना, पार्क निर्माण, नाला निर्माण,मुख्य चौराहा सौन्दर्यीकरण कार्य एवं अन्य चौराहों का सौन्दर्यीकरण एवं  नगर परिषद कर्रापुर में विशेष निधि से स्टेडियम निर्माण, पार्क निर्माण, नाला निर्माण, कर्रापुर में मुख्य चौराहों एवं अन्य जगहों पर हाईमास्क लाइट सहित विकास कार्यों को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। मंत्री विजयवर्गीय ने विधायक लारिया को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

     
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com