Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद लता वानखेड़े को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद लता वानखेड़े को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 09 मार्च, 2025.

सागर : नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं मध्य प्रदेश प्रांत अध्यक्ष श्रमानंद डेहरिया के निर्देश पर तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सागर जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीयों ने सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े को उनके निवास में जाकर प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना करने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

_____________

सागर की बेटी स्पेस साइंटिस्ट शिल्पी रूसिया सोनी की उपलब्धि

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


एनएमओपीएस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं सागर जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत वर्ष 1995 से लेकर 2018 तक के बीच में नियुक्त किये गए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज प्रथम नियुक्ति दिनांक आईएफएमएस पोर्टल  पर बदलकर 1 जुलाई 2018 कर दी गई है जिससे शिक्षकों की लगभग 20 से 25 वर्ष से अधिक की सेवा की वरिष्ठता समाप्त हो गई है जो कि न्याय संगत नहीं है इसलिए सेवा पुस्तिका में दर्ज प्रथम नियुक्ति दिनांक पोर्टल पर भी दर्ज की जाए। सांसद  ने भी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस बाबत सुधार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ध्यातव्य है कि एक संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में 8 मार्च महिला दिवस के शुभ अवसर पर संगठन की  महिला मोर्चा द्वारा म सांसद को पुष्पगुच्छ  भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।  ज्ञापन सौंपने वालों में एनएमओपीएस प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव कार्यकारी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ठाकुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती विजय मिश्रा सागर प्रभारी श्रीमती ममता वर्मा श्रीमती कृष्णा साहू श्रीमती कंचन सिंह डॉक्टर रश्मि दुबे श्रीमती नीतू मिश्रा श्रीमती सुनीता चौधरी आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com