मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : भीख के कटोरा में रखकर ज्ञापन सौपा गया

तीनबत्ती न्यूज : 08 मार्च ,2025

सागर : मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने एवं छिंदवाड़ा सांसद द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बारे मे अपशब्द कहे जाने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय तीन बत्ती के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जिला कांग्रेस प्रभारी गण पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे, विकास शर्मा, अभिषेक यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे। धरना की अध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद एवं जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें सयुंक्त रूप से की।

_________

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पत्रकार के साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया।

देखने ,क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1A7erZEG8s/

________

जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी नें कहा कि श्री प्रहलाद पटेल जिस जनता से भीख मांगकर विधायक, सांसद, मंत्री बने,आज वहीं मंत्रीपद पाकर सत्ता में मगरूर होकर,जनता को ही भिखारी बताता हैँ। एक बड़बोला नेता सांसद बंटी साहू नें जिस थाली में खाया उसी में छेद किया हैं।कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द बोलकर छिंदवाड़ा की जनता का अपमान किया हैं।आज भाजपा की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि जनता भाजपा के विरोध में आवाज़ भी न उठा सके, आज जो पत्रकारआवाज़ उठाने का काम करते हैँ उन्ही पर एफ आई आर दर्ज कर दी जाती हैं।

_____________

सागर की बेटी का गौरव

यह भी पढ़े : पढ़ने क्लिक करे : महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट ▪️बेटी की उपलब्धि से खुश है माता पिता

______________


जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद नें कहा भाजपा का चरित्र इतना गिर गया कि यह जनता को भिखारी कहने लगे है। कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए कार्यक्रम चलाती हैँ, भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम करती हैँ ताकि इनके भ्रष्टाचार कि आवाज नहीं उठ पाए।


जिला ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह नें कहा कि इनके मंत्री कहते हैँ कि हम जहाँ भी जाते, जनता भीख मांगने आ जाती हैँ।यह जनता के दिए आवेदनो को रद्दी की टोकरी में डालना स्वीकार करते हैं। ऐसे लोगो को भाजपा से निष्कासित किया जाना चहिए। भाजपा के हर नेता में अहंकार आ गया हैँ, यह भ्रष्टाचार में आकंठ दुबे हुए हैं।जिला शहर कांग्रेस प्रभारी मनोज कपूर नें कहा कि नेता गण स्वयं याचक होकर बोट मांगने जाते हैँ और वहीं नेता मंत्री पद पाकर मदमस्त हो जाते हैं, ऐसे लोगो को जनता अपने वोट से हटाकर घर बैठाल देगी, भाजपा का अहम चरम पर हैँ।प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी नें कहा कि भाजपा के नेता निरंकुश हो गए हैं।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी नें कहा कि भाजपा समझ गई हैँ कि जनता पर कितना भी अत्याचार कर लो यह कुछ भी नहीं बोलने बाली,इसलिए जनता को भिखारी कहने कि जुर्रत की। ग्रामीण कांग्रेस के सह प्रभारी विकास शर्मा एवं अभिषेक यादव नें कहा कि यदि भाजपा के नेतागण माफ़ी नहीं मांगेगे तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। शहर कांग्रेस के सहप्रभारी सुनील बोरसे नें कहा भाजपा के नेतागण पहले देश के महापुरुषों का अपमान करते थे, अब तो यह जनता को ही भिखारी कहने लगे।    

धरना कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल एवं लोकसभा अध्यक्ष के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रशासन को  टोकरी में भीख के कटोरा में रखकर सौपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने,चक्रेश सिंघई,प्रवक्ता गण डाँ संदीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,सुरेंद्र चौबे,शैलेन्द्र तोमर,श्रीकांत सराफ,विनोद ददरया रामकिशन अहिरवार, सतीश यादव  राजाराम अहिरवार, ब्रजेन्द्र मिश्रा भूपेंद्र राजपूत आदि नें सम्बोधित किया। संचालन सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव नें एवं आभार सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें किया। 

ये रहे शामिल  

धरना प्रदर्शन में त्रिलोकी नाथ कटारे,जितेंद्र रोहण,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ऋचा सिंह,डाँ दिनेश पटेरिया, कमलेश साहू,प्रदीप पप्पू गुप्ता,डाँ अंकलेश्वर दुबे,कमलेश तिवारी, दामोदर कोरी, अभिलाष जैन,  प्रियंकर तिवारी,जमना प्रसाद सोनी,हीरालाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रभु मिश्रा,योगराज कोरी, समीर खान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, देवेंद्र कुर्मी,सुरेंद्र सिंह लोधी,दीनदयाल तिवारी, महेश अहिरवार,नितिन पचौरी,मनोहर पाराशर,गोपाल प्रजापति,श्रीदास रैकवार, नीलेश अहिरवार, सागर साहू,हुकुम सिंह जाट,अर्चना कन्नौजिया, बाबू मछन्दर, विमला अहिरवार,संजय रैकवार,वीरेंद्र राजे साजिद राइन,कुंजी लड़िया मानसिंह चौधरी, भैयन पटेल,रिंकू केशरवानी,मोनू अहिरवार नितिन बाजपेई, गोपीलाल यादव,अशोक नागवानी पप्पू गोस्वामी,सुदीप पटेरिया, अमन लोधी,अंकुर यादव, पवन जाटव, दीपू कोरी, बंटी कोरी, गजेंद्र लोधी, अशोक अहिरवार, बबलू अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, हरिसिंह आर्य, दशरथ रोहितास मदनलाल सेन, राजेश कोरी,सुखलाल अहिरवार, काशीराम नेता, विनोद कोरी धर्मेंद्र चौधरी,आदि उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें