पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा
▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025
सागर। खनिज अधिकारी अनिकेत पडया द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता के मामले में पूरे सागर जिले में मीडिया जगत में आक्रोश खुलकर सामने आया है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने मीडिया के साथ खड़े होकर घटना के दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखे। पत्रकारों के प्रदर्शन में विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और उनके आश्वाशन पर आगे का कार्यक्रम स्थगित हुआ। विधायक ने सीएम से चर्चा कर मामले के निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
खनिज अधिकारी की रिपोर्ट दर्ज पत्रकार के खिलाफ
खनिज अधिकारी और पत्रकार मुकुल शुक्ला के विवाद में खनिज अधिकारी की शिकायत पर गुरुवार को गोपालगंज थाना में पत्रकार मुकुल शुक्ला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। जिसके विरोध में पत्रकारों ने गोपालगंज थाना में जाकर विरोध किया। साथ ही खनिज अधिकारी पर मारपीट और गालियां देने की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पत्रकारों ने लाल स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया। करीब आठ घंटे बाद पत्रकार रात में हटे। इस दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव धरनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से चर्चा की और घटना की निंदा की।
विधायक प्रदीप लारिया ने पहुंचे धरना स्थल पर
सागर में आज दूसरे दिन भी पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। सिविल लाइन पीलीकोठी क्षेत्र में जिले भर से आए मीडिया कर्मियों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस मौके पर पत्रकारों की मांगों के समर्थन विधायक प्रदीप लारिया, शिवसेना नेता पप्पू तिवारी सहित अनेक लोग पहुंचे। पत्रकारों के पास विधायक प्रदीप लारिया ने पहुंच कर समर्थन देते हुए संपूर्ण विषय पर सीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी का अभद्र व्यवहार निंदनीय है।
सीएम डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने : घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की माँग
विगत दिनों पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बाद जिले में पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने उक्त घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है!साथ ही खनिज अधिकारी एवं कार्य के प्रति लापरवाही एवं दुर्व्यवहार करने वाले थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग है!
(प्रताड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला)
शहर सेवादल कांग्रेस ने की निंदा
पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता करने और पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं करने की घटना की शहर सेवादल कांग्रेस ने निंदा की और कार्यवाई की मांग की। अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि पत्रकार के साथ अभद्रता निंदनीय है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किया जाना उससे ज्यादा दुखद और निंदनीय है। सरकार को जल्दी निर्णय लेना चाहिए
खनिज अधिकारी के खिलाफ शिवसेना ने सौपा ज्ञापन
पत्रकार मुकुल शुक्ला से दुर्व्यवहार करने वाले खनिज अधिकारी अनिल पाण्डया पर कार्यबाही कि मांग को लेकर शिवसेना संगठन ने कलेक्टर कार्यालय मे ज्ञापन सौपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का गुंडगर्दी वाला कार्य कदाचरण की श्रेणी में आता है जिन पर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करना चाहिए आज शिवसैनिको ने पत्रकारों के आंदोलन मे पहुंचकर समर्थन करते हुए कहा की लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप मे कार्य करने वाले पत्रकार दो दिन से निरंतर हड़ताल पर है लेकिन सरकार व प्रशासन ने दोषी अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है । ज्ञापन सौपने वालों में शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह दीपक सिंह लोधी पंकज दुबे मयंक रजक अजय बुंदेला राहुल विट्ठल गौरव बडकुल अजित जैन थे ।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें