Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. मुकेश चौरसिया "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" के वाइस चेयरमेन चयनित

डॉ. मुकेश  चौरसिया "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" के वाइस चेयरमेन चयनित


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025

सागर : "ट्रेण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स इनटरवेंशन फॉर द चैजिंग सोसायटी" विषय पर केंन्द्रित 6 वीं इंटरनेशनल एवं 44 वीं नेशनल आल इंडिया क्रिमिनॉलोजी कॉफ्रेंस का आयोजन, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में विगत सप्ताह किया गया। कॉफ्रेंस में "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" (Indian Society of Criminology') (ISC) हे डक्वार्टर- मद्रास के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए ।  जिसमें डॉ. मुकेश कुमार चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनालॉजी एण्ड फारेंसिक साइस, डॉ. हरिसिंह गौर सेन्ट्रल यूनिवर्सिर्टी, सागर को आई.एस.सी. का वाइस चेयनमेन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इस संस्था के द्वारा वर्ष 2009 में आई.एस.सी. फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था। डॉ. चौरसिया 1991 से आजीवन सदस्य के रूप में एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपराधविज्ञान एवं न्यायिक विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षण कार्य एवं शोध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं।


इंटरनेशशल कॉफ्रेंस में "ट्रेंण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स" विषय पर केन्द्रित प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन सीनेट हाउस, मद्रास यूनिवर्सिटी, मद्रास में किया गया। इस तकनीकी सत्र में सह अध्यक्षता हेतु डॉ. चौरसिया को आई.एस.सी. द्वारा सम्मानित किया गया।

__________
सागर की बेटी का गौरव
_________

कांफ्रेंस में डा चौरसिया के 10 शोध पढ़े गए

तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काफ्रेंस में डॉ. चौरसिया के मार्गदर्शन में तैयार किए गए 10 शोध पत्रों को प्रस्तुतीकरण किया गया। शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण में मास्टर्स स्टूडेंटस क्रमशः ऋषिराज जी ने ट्रैफिकिंग ऑफ वूमेन एण्ड चिल्डन, स्नेहा आठ्या ने द इंपेक्ट ऑफ पेट्रायरची नार्क्स ऑफ क्राइम अगेस्ट वूमेन इन इंडिया, प्राची देवलिया ने "वायलेंस अगेंस्ट वूमेन्स कमिटेड वाय वूमेन, निष्ठा ठाकुर ने "डावरी रिलेटेड वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुीकरण किया।" बैचलर स्टूडेंडस में शमा फातिमा सिद्धीकी ने "डोमेस्टिक वायलेंस अगेस्ट मेन्स फेक मैटीनेंस केसेस, शेरिल जैन ने ट्रेन्ड इन क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्डन, तेजस्वी राय ने व एश्वर्या कलासिया ने "डोमेस्टिक वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन्स इन सागर डिस्ट्रिक्ट, गरिमा दिया करनानी ने "परशेप्सन ऑफ यूनिवर्सिटी गर्ल्स ऑन क्राइम प्रीवेंशन ऑफ क्राइम अगेंस्ट वूमेन, खुशी सलूजा ने" वायलेन्स अगेंस्ट इंटीमेट पार्टनर" एवं नैन्सी यादव ने "डिजीटल क्राइम अगेंस्ट वूमेन" विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण उपरांत तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किए प्रश्नों का डॉ. चौरसिया एवं शोधकर्ताओं के द्वारा समाधान किया गया। कॉफ्रेंस में मास्टर्स एवं बैचलर डिग्री स्टूडेन्स द्वारा शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण विषय विशेषज्ञों में सराहनापूर्ण चर्चा का विषय रहा।


डॉ. चौरसिया इस उपलब्धि का श्रेय  कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता की जीवंत प्रेरणा एवं प्रोफेसर देवाशीष बोस, डीन एण्ड हेड, स्कूल ऑफ एप्लायड साइंसेज, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एण्ड फारेसिंक साइंस एवं विभाग की सीनियर प्रोफेसर ममता पटेल एवं शिक्षकगणों के सत्त सहयोग एवं मार्गदर्शन को देते है।इस अवसर पर विभाग से प्रोफेसर देवाशीष बोस, प्रोफेसर ममता पटेल, डॉ. वंदना विनायक, डॉ. एम.एस. कर्णा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. विवेक मेहता एवं शोधार्थियों, विद्यार्थियों, स्टाफ व शुभचितंकों ने शुभकामनाएँ-बधाईयाँ प्रेषित की है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com