महापौर परिषद सागर की बैठक: विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यो पर निर्णय
तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025
सागर: मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सहित नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूर्व की भांति एक वर्ष की जलकर की एकमुश्त राशि अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की राशि की छूट दिये जाने का निर्णय लिया गया,अनुशंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजा जायेगा।
आवारा कुत्तों को लेकर फिर से होगा टेंडर
नगर निगम सीमा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बधियाकरण एवं टीकाकरण कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें दो निविदायें प्राप्त हुई जिसमें से एक निविदा अपात्र होने से एकल निविदा के कारण पुनः निविदायें आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया। राजघाट बांध स्थित पानी लिफ्ट करने हेतु 100 एच.पी.ओपनवेल होरीजेन्टल मोटर की रिवाईडिंग के कार्य हेतु प्राप्त निविदाओं में निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार अल्पकालीन निविदा आमंत्रित किये जाने की पुष्टि की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई। जिसकी पुष्टि की गई।
बैठक में बजट वर्ष 2025-26 के विभिन्न मदों एवं नगर विकास के विभिन्न विषयों एवं जनहित के सुझावों पर चर्चा की गई। नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में हाकर्स जोन बनाने हेतु चिन्हित की गई जगह की जानकारी दी गई तथा जिन वार्डो में अभी तक जगह चिन्हित नहीं की गई है उन वार्डो में उपलब्ध जगह की जानकारी प्रस्तुत कर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया । मकरोनियॉं नगर पालिका से जलप्रदाय बल्क सप्लाई की अप्रेल 2024 से फरवरी 2025 तक 3 करोड 87 लाख रूपये की राशि लेने हेतु मकरोनियॉं नगर पालिका को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती किये जाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वन नेशन-वन इलेक्शन का सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
ये हुए शामिल
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी ,संयम चतुर्वेदी, आर.बी.जोशी, सईद उद्दीन कुरैशी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें