Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार करेगी : राम किशोर शिवहरे प्रदेश संगठन मंत्री

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी संगठन का विस्तार करेगी :  राम किशोर शिवहरे प्रदेश संगठन मंत्री 


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च 2025

सागर : आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में निचले स्तर तक संगठन का विस्तार करेगी और समस्याओं को लेकर जनांदोलन करेगी। आप के  संगठन मंत्री राम किशोर शिवहरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष  राजेश वर्मा , प्रदेश सचिव इन्द्र विक्रम सिंह  एवं सागर संभाग से आम आदमी पार्टी के सभी 6 जिलों, सागर , दमोह टीकमगढ़ ,निवाड़ी ,पन्ना , छतरपुर के जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में आज मीडिया से चर्चा की।

यह भी पढ़ेसमय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश में  आने वाले  समय में नगरीय निकाय  और पंचायत चुनावों  के मद्देनजर पार्टी संगठन का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर चाहे वह लाड़लीलक्ष्मी बहना योजना का मुद्दा हो,चाहे पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहै हमले हो,चाहे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला हो ,चाहे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आए दिन अनियमितताओं का मामला  सामने आ रहे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप नेताओं को भाजपा ने झूठा मामलों में फंसाया है और दुष्प्रचार किए। इससे पार्टी को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि आप अपने जुझारूपन से आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी और सफल होगी। 

यह भी पढ़ेशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव ▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही

सागर संभाग की हुई बैठक

आम आदमी पार्टी के  प्रदेश पदाधिकारीयो संगठन मंत्री राम किशोर शिवहरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष  राजेश वर्मा , प्रदेश सचिव इन्द्र विक्रम सिंह ने सागर संभाग के संगठन निर्माण एवं आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की।

बैठक में पन्ना से आई जिला अध्यक्ष अंजली यादव ,दमोह से  जिला अध्यक्ष बृजेश चौबे ,निवाड़ी से  जिला अध्यक्ष विजय अहिरवार  सागर के जिला अध्यक्ष डीके सिंह जी ने चर्चा की। कार्यक्रम के मंच का संचालन सागर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत एवं जिला संयुक्त सचिव अमित सोनी ने किया।कार्यक्रम मैं पधारे प्रदेश एवं अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार सागर जिला अध्यक्ष डीके सिंह द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव रामसेवक पवार ,संयुक्त सचिव अभिषेक अहिरवार , जबलपुर जोन सचिव धनंजय जैन , जिला सचिव सागर हिरदेश पाटकर, कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला यूथ विंग अध्यक्ष शैलेंद्र यादव , जिला उपाध्यक्ष एसके खत्री ,एस सी विंग जिला अध्यक्ष सीपी अहिरवार , रिटायर्ड विंग जिला अध्यक्ष भगवान दास ज,रिटायर्ड विंग जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सेन , कोषाध्यक्ष राजेश पटेल सागर जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर बृजभूषण पंडित आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। सागर संभाग के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी ने आज इस अवसर पर अपने-अपने विचार रखे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com