एकता और उन्नति के लिए काम करे क्षत्रिय समाज : भूपेन्द्र सिंह
▪️क्षत्रिय महासभा सागर जिला की बैठक संपन्न
तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025
सागर। पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिह ने कहा है कि क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जनों की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज की एकता और उन्नति के लिए काम करें। देश में आजादी, संस्कृति और धर्म रक्षा के लिए सबसे ज्यादा काम क्षत्रिय समाज ने किया है। इतिहास में सबसे ज्यादा बलिदान क्षत्रिय समाज ने दिया है और क्षत्रिय जाति में जन्म लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
क्षत्रिय महासभा की सागर जिले की बैठक में संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी बैठकों मे समाज की एकता आगे बढ़ाने, बुराईयां दूर करने, लोगों की मदद करने जैसे विषयों पर चर्चा होना चाहिए। ऐसे काम होना चाहिए कि सब समाजों में यह संदेश जाये कि क्षत्रिय समाज सबके लिए काम करती है। हमारा इतिहास भी यही रहा है। उन्होंने कहा कि पूजा शक्ति की होती है और मॉं देवी शक्ति का प्रतीक हैं। अधर्म, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने से ही हमारी पहचान है। श्री राम ने इन्हीं तीन बातों के खिलाफ लड़ने का काम किया, इसलिए वे एक राजकुमार से भगवान श्रीराम बने।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्याय, अत्याचार और अधर्म के खिलाफ लड़ने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय, कृषि जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए हम सबकों मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज हो, वह परिणाम चाहता है। हमारे कार्यक्रम पूरे साल चलना चाहिए। इसके अनेक स्वरूप हो सकते हैं। समाज में बच्चों के विवाह के लिए परिचय सम्मेलन, व्यवसाय और कृषि क्षेत्र के अनुभवी लोगों के सम्मेलन सहित ऐसे अनेक कार्यक्रम हैं, जो समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। यह क्षत्रिय समाज की आवश्यकता है और इसके लिए मुझसे जो भी बन सकेगा, करेंगे।
पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जन आगे आकर आपसी मतभेद दूर कराने का काम करें। क्षत्रिय समाज सबसे ताकतवर समाज है और एकता ही उसकी पहचान है। अपने पूर्वज महाराणा प्रताप और उनके पिता का स्मरण करते हुए श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इतिहास में समाज को विभाजित करने वाली ताकतें पहले भी थीं, आज भी हैं और आगे भी रहेंगी, जो समाज को कमजोर करने का काम करती हैं। जो समाज अपने इतिहास को याद करके आगे नहीं बढ़ता, वह गुलामी के मार्ग पर या फिर पीछे चला जाता है, उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज में सब मिलकर काम करें। बाकी जिसे, जिस पार्टी में काम करना है, उसके लिए वह स्वतंत्र है।
महाराणा प्रताप जयंती पर होगा बड़ा कार्यक्रम
श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर सागर जिले में बड़ा कार्यक्रम करना है। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अनुसार किसी भी चौराहे पर कोई प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती। हमने सागर में सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाना तय किया है। सागर के जिस पार्क में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जो प्रतिमा लगी है, उसका नाम ही अटल पार्क हो गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी गेट बना देने से समाज को क्या मिलेगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला का जिक्र करते हुए कहा कि समाज की तीस-चालीस बच्चियां धर्मशाला में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकें, इसके लिए निर्माण कार्य में गति दी गई है। कोशिश है कि आगामी जुलाई महीने से ही वहां बच्चियों के रहने की व्यवस्था हो जाये। हमारी तरफ से भोजन की व्यवस्था रहेगी। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत का संदेश पढ़कर सुनाया। जिसमें क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास का विस्तृत वर्णन है।
इसके पूर्व क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में सागर जिले की क्षत्रिय महासभा ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने इस बैंठक के उद्देश्य बताये और समाज की धर्मशाला के निर्माण, समाज द्वारा किये गए आर्थिक सहयोग तथा निर्माण कार्य में अब तक खर्च हुई रकम का विस्तृत ब्यौरा दिया। पूर्व में धर्मशाला का निर्माण करा रहे व्यक्ति का उल्लेख करते हुए जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि धर्मशाला की गलत डिजाइन के कारण कई बड़े निर्माण कार्य गिराना पड़े जिससे 13.14 लाख रूपए का नुकसान उठाना पड़ा। पूर्व में निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से धर्मशाला के निर्माण में गति नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर क्षत्रिय महासभा की समितियां गठिन करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हमे इस बात पर गर्व है कि क्षत्रिय महासभा की महिला विंग बहुत अच्छा काम कर रहीं है। उन्होंने कहा कि 11 हजार या उससे अधिक दान देने वाले समाज के नागरिकों के नाम धर्मशाला में अंकित किए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी जान सके कि धर्मशाला के निर्माण में उनके दादा, नाना का भी योगदान है।
धर्मशाला निर्माण के लिए धन संग्रह
जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा की अपील पर धर्मशाला निर्माण हेतु क्षत्रिय समाज के युवा विंग अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने 51 हजार, राजेन्द्र सिंह दरी ने 51 हजार, दीवान विजय सिंह ने 51 हजार, रविन्द्र सिंह पिपरिया ने 50 हजार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह (किस्सु) दुधवारा ने 50 हजार, दिनेश सिंह इमलिया ने 21 हजार, प्रताप सिंह राजपूत एरन ने 11 हजार, रघुवीर सिंह गब्बर भैया ने 11 हजार, गोपाल सिंह पहलेजपुर ने 51 सौ, राजाराम सिंह बीना ने 51 सौ, रामकृष्ण सिंह क्वायला ने 51 सौ, संग्राम सिंह ठाकुर धंसरा ने 51 सौ रूपए देने की घोषणा की।
क्षत्रिय महासभा की बैठक में महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पूरे बुंदेलखंड मे महिला क्षत्रिय महासभा का गठन करना है।
जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा की अपील पर धर्मशाला निर्माण हेतु क्षत्रिय समाज के युवा विंग अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने 51 हजार, राजेन्द्र सिंह दरी ने 51 हजार, दीवान विजय सिंह ने 51 हजार, रविन्द्र सिंह पिपरिया ने 50 हजार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह (किस्सु) दुधवारा ने 50 हजार, दिनेश सिंह इमलिया ने 21 हजार, प्रताप सिंह राजपूत एरन ने 11 हजार, रघुवीर सिंह गब्बर भैया ने 11 हजार, गोपाल सिंह पहलेजपुर ने 51 सौ, राजाराम सिंह बीना ने 51 सौ, रामकृष्ण सिंह क्वायला ने 51 सौ, संग्राम सिंह ठाकुर धंसरा ने 51 सौ रूपए देने की घोषणा की।
क्षत्रिय महासभा की बैठक में महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पूरे बुंदेलखंड मे महिला क्षत्रिय महासभा का गठन करना है।
जिला क्षत्रिय महासभा की इस बैठक में सर्व श्री सौदान सिंह राठौर रहली, साहब सिंह सागौनी, शेरसिंह सिमरधान, एड. वीनू राणा, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, अजब सिंह ठाकुर बीना, राजेन्द्र सिंह दरी, भूपत सिंह सेमरा, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, राजकुमार सिंह धनोरा, अजीत सिंह भैंसा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी, सुधीर सिंह केसली, राजकुमार सिंह बरकोटी, यशवंत सिंह इमलिया, रणधीर सिंह पटना, मंगल सिंह बण्डा, इन्द्राज सिंह खिरिया, मूरत सिंह पिपरिया, श्रीमती प्रमिला सिंह राजपूत, श्रीमती वर्षा सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, राहुल सिंह चौरा, गोल्डी सिंह उदयपुरा, गोविंद सिंह सहावन, नत्थू सिंह सिमरिया इत्यादि मंचासीन थे। क्षत्रिय महासभा की बैठक में भारी संख्या में जिले भर से आये नागरिकों ने हिस्सा लिया।
_______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें