Editor: Vinod Arya | 94244 37885

त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं:: रघु ठाकुर

 त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं:: रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च, 2025

सागर .त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं है बल्कि यह चर्चा का विषय रहा है. यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही.

  श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भारत सरकार ने इसी फार्मूले को पुन: आगे किया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टोलिन का विरोध राजनैतिक है और दुखद यह है कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी स्टोलिन भाषा की राजनीति कर रहे हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि अगर कोई भाषा थोपी गई है तो वह अंगे्रजी है. दक्षिण राज्य की एक भाषा उनकी राज्य भाषा और मातृभाषा तो दूसरी अंग्रेजी और तीसरी कोई एक भारतीय भाषा है. श्री ठाकुर ने कहा कि अगर हिंदी का विरोध है तो मेरी स्टोलिन से अपील है कि वे उर्दू, कन्नड और तमिल भाषा में पढ़ा सकते हैं.उन्होने कहा कि आज अगर देश में सबसे दुखी और गरीब भाषा हिंदी है जो कि संख्या के बावजूद भी उपेक्षित है. चूंकि हिंदी की राजनीति नहीं है. सत्ता से उपेक्षित और मतदाताओं से उपेक्षित है. श्री ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में सी सेट-2 समाप्त कर जिस केडर में प्रत्याशी का चयन हो उस राज्य की भाषा का कोर्स शुरु कराए. उन्होने कहा कि पकिस्तान अंतर विभाजन की कगार पर है और सरकार तथा सेना संभालने में समर्थ नहीं है. यूक्रेन की घटना से सबक लेना चाहिए. अंतराष्ट्रीय कर्ज कितना भयाभय होता है यह सामने आया है.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com