Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च, 2025
 देवरी/केसली। मंगलवार को देवरी एवं केसली में क्षत्रिय महासभा की बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा के मुख्य अतिथ्य में की गई। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। बैठक में महाराणा प्रताप भवन निर्माण सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।


आयोजित बैठक में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने केसली, देवरी क्षेत्र की कार्यकारिणी, पंचायत स्तर की समितियों के गठन के विषय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। सागर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जाए इसके लिए भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारियों से क्षत्रिय समाज सागर अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने आगामी कार्यक्रम को बैठक में अपने बिंदु रखे और आवश्यक चर्चा की।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर सर्व श्री लखन सिंह चिरई, सुधीर सिंह राजपूत, गोविंद सिंह टड़ा, कमल सिंह दुधवारा, लखन सिंह चिरई, शिवराज सिंह, रामजी सिंह, सत्यनाराण सिंह, प्रीतम सिंह मुआर, राजकुमार सिंह मिडवासा, बब्लू सिंह , धरम सिंह परिहार, बहादुर सिंह राजपूत निरंजन सिंह मानेगांव, राजेन्द्र सिंह जैतपुर कोपरा, लेखन सिंह खतोली, गौतम सिंह सागौनी, गोविंद सिंह अटारी, कमलेश सिंह डुगरिया, के के गोरा सहित समाज के वरिष्ठ लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

     
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive