Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पार्षद मनोज राय के समर्थन में दिया ज्ञापन

 पार्षद  मनोज राय के समर्थन में दिया ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025

सागर :  खुरई नगर पालिका के पार्षद मनोज राय के खिलाफ दर्ज  अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के विरोध में समाज के लोगों ने एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि दुर्भावना के चलते झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। 

लोगो ने पूर्व गृहमंत्री एवं, विधायक भूपेन्द्र सिंहएसपी विकास सहवाल  को मनोज राय एन, एस .जी. कमांडो  पार्षद नगर पालिका खुरई के पक्ष में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सोपने वालो में नीरज मुखाख्या इजी, विक्रम राय (बीना), सुनील कुमार चौकसे, राजेश राय लविन राय, प्रतीक-चौकसे, योगेश यादव, डा० प्रशान्त चौकसे सोनू कबीर पंथी, विनय राजपूत, विकाश शर्मा विवकी राजपूत पलकेश राय हर्षित शर्मा, अमित कन्नौजिया आरिफ खान इमरान खान इत्यादि शामिल है। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com