विवेकानंद वार्ड के मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन
तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025
सागर : विधायक शैलेंद्र जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विवेकानंद वार्ड में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का फीता काट कर एवं विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया ।इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बनी हुई बिल्डिंग नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील,परिश्रमी और आपके प्रति समर्पित जन प्रतिनिधियों के मेहनत है,आप मंगल भवन के महत्व को समझ सकते हैं आप इसके मालिक हैं इसका रख रखाव और संरक्षण आपको करना है ताकि आप और आपकी अगली पीढ़ियां इसका उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम को पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने कहा कि आज आप लोग जिस जगह पर इतना सुंदर भवन देख रहे हैं, यह स्थान यहां के रहवासियों के लिए नर्क के समान था यहां पर एक शौचालय हुआ करता था जो कि पूरी तरह से चोक था और यहां पर गन्दगी का आलम रहता था।तब मैने विधायक शैलेंद्र भैया से आग्रह किया कि यहां पर एक सामुदायिक भवन बनाया जाए तब मुझे ओर यहां के लोगों को कल्पना भी नहीं थी कि यहां पर इतना सुंदर और इतना बड़ा मंगल भवन भी बन सकता है ।लेकिन हमारे भैया ने दिल खोलकर देते हुए 40 लाख रुपए का सामुदायिक मंगल भवन दिया,हम सभी वार्डवासी दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि हमारे विधायक जी जिस वार्ड में रहते हैं वहां गरीब तबका निवास करता है जो अपने सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए कर्ज लेकर टेंट लगाता था इस स्थिति को देखकर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष राशि स्वीकृत कराई जिसका सबसे ज्यादा लाभ हम लोगों को हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 50 लाख का मंगल भवन अपने कार्यक्रमों के लिए बहुत ही कम राशि पर उपलब्ध होगा ।उनकी सोच यही समाप्त नहीं होती है 8- 8 करोड़ रुपए की लागत से वह 2 ऑडिटोरियम का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें एक तिली चौराहे पर और दूसरा खुरई रोड पर बना रहे हैं जिसमें हर वह सुविधा उपलब्ध होगी । आज बड़े बड़े प्राइवेट ऑडिटोरियम में होती है।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,सतीश जैन, प्रहलाद पटेल,पूजा राधेश्याम सोनी,विशाल खटीक,डा दशरथ मालवीय,विष्णु खटीक, अंशुल हर्षे,नितिन सोनी,गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा,नरेंद्र साहू,प्रदीप यादव,जगन कोष्टी, संतोष पांडा,सीताराम ओझा,आबिद पठान, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें