Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिंदा सांप लेकर नगर पालिका पहुंची महिला पार्षद , मचा हड़कंप वार्ड में नहीं हो रही सफाई, निकल रहे सांप

जिंदा सांप लेकर नगर पालिका पहुंची महिला पार्षद , मचा हड़कंप वार्ड में नहीं हो रही सफाई, निकल रहे सांप


तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2025

बैतूल : बैतूल जिले की मुलताई नगरपालिका कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला पार्षद कुछ महिलाओं के साथ जिंदा सांप लेकर पहुंच गई। एक डिब्बे में सांप था। इसको देखते ही हड़कंप मच गया ।  कांग्रेस पार्षद निर्मला ऊबनारे ने शुक्रवार दोपहर वार्ड में मिले एक जिंदा सांप को डिब्बे में रखकर नगरपालिका प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख को सौंपा दिया। वार्ड में साफसफाई नहीं होने से घरों में जीवजंतु यहां तक कि सांप तक मिल रहे है।

__________________

वीडियो देखने क्लिक करे : जिंदा सांप लेकर पहुंची नगरपालिका में महिला पार्षद

https://www.facebook.com/share/v/1FRNnGKwmT/

__________________

सांप को पकड़कर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं पार्षद

मुल्ताई नपा के ताप्ती वार्ड में एक साल से साफ-सफाई न होने के चलते कांग्रेस पार्षद ऊबनारे नाराज थीं। वार्डवासी शिल्पा शर्मा के घर में शुक्रवार सुबह सांप निकला था। जानकारी मिलते ही पार्षद ऊबनारे मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने खुद सांप को एक डिब्बे में कैद कर लिया। उसी डिब्बे को लेकर सबसे पहले वह वार्डवासी शिल्पा शर्मा, कंचन ढदोरे सहित अन्य महिलाओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचीं, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

यह भी पढ़े : आउटसोर्स भर्ती में लापरवाही : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने


अनोखा विरोध प्रदर्शन

ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला ऊबनारे ने सफाई को लेकर यह अनोखा विरोध जताया है। उनका आरोप है कि वार्ड में सफाई और विकास नहीं हो रहा है। कई जगह आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई। गंदगी की वजह से सांप निकल रहे हैं। इसी वजह से आज वह डिब्बे में एक सांप को बंद कर मुलताई नगर पालिका कार्यालय पहुंच गईं।

यह भी पढ़ेMP : विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : चलती गाड़ी में ली रिश्वत, पुलिस ने किया पीछा

गंदगी के चलते जहरीले जीव-जंतु निकलते

पार्षद निर्मला ऊबनारे का आरोप है कि उनके कांग्रेसी होने के कारण नगरपालिका वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। गंदगी के कारण वार्ड में रोजाना जहरीले जीव-जंतु निकल रहे हैं। इससे वार्डवासियों का जीवन मुश्किल हो गया है। नगरपालिका प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने कहा है कि जल्द ही वार्ड में साफ सफाई कराई जाएगी ।

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com