कलागुरु विष्णु पाठक स्मृति सम्मान एवं लोक रंग समारोह का आयोजन
▪️पद्मश्री रामसहाय पांडेय व श्री हरगोविंद विश्व का किया गया सम्मान : लोकविधाओं की हुई प्रस्तुतियां
तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च ,2025
सागर : रवीन्द्र भवन सागर में लोककला निकेतन सोशल वेलफेयर सोसायटी सागर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से कलागुरु विष्णु पाठक की स्मृति में सम्मान एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोककलाओं की अनेक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ललित मोहन पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रदर्शनकारी कला, संगीत एवं पत्रकारिता विभाग डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के डॉ. शैलेष आचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संस्कृतिविद् व श्यामलम के संचालक श्री उमाकांत मिश्र ने की। कार्यशाला के मार्गदर्शक वरिष्ठ लोककला विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश चौबे रहे।
यह भी पढ़े : छतरपुर में टी आई ने खुद को गोली मारी : TI अरविंद कुजूर की मौत : सागर में था परिवार
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठतम लोक कलाकार पद्मश्री राम सहाय पांडेय एवं श्री हरगोविंद विश्व जी को कलागुरु विष्णु पाठक स्मृति सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने लोककला निकेतन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के डॉ. अतुल श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लोक कलाओं के विकास तथा कलागुरु विष्णु पाठक के सम्मान में एक मील का पत्थर बताते हुए इसकी भूरि -भूरि सराहना की। अतिथियों ने कहा कि कलागुरु श्री विष्णु पाठक लोककलाओं के एक ऐसे विशाल वटवृक्ष थे जिसकी छत्रछाया में अनेकानेक लोक कलाकार अस्तित्व में आए और पुष्पित व पल्लवित हुये।
कार्यक्रम में अलंकरण व उद्बोधन सत्र के बाद रजनी दुबे द्वारा गणेश वंदना,कला निकेतन द्वारा बधाई, कालबेलिया, मनीष यादव द्वारा बरेदी तथा रामकिशन रजक द्वारा ढिमरयाई,काड़रा लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां मंच से दी गईं जिनका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला निदेशक तथा आयोजक संस्था के प्रमुख डॉ. अतुल श्रीवास्तव एवं संयोजक रचना तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश साहू ने किया।
ये रहे शामिल
कार्यक्रम के आयोजन में डां सुधीर तिवारी, संतोष पाण्डेय, रामनरेश तिवारी, जागेश्वर यादव, अभिषेक दुबे,मनीष यादव,आशीष खटीक, रीतेश चौरसिया,रजनी दुबे, अमित पटैल,पवन चौरसिया, प्रकाश कुशवाहा, कपिल चौरसिया, राहुल चौरसिया,राम ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर रवीन्द्र भवन में नगर के लोककला प्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें