डा गौर विवि : सांस्कृतिक वैविध्य से सराबोर रहा वसंतोत्सव*
▪️हॉस्टल डे ‘वसंतोत्सव’ में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च ,2025
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में निवेदिता कन्या छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास एवं सरस्वती कन्या छात्रावास द्वारा संयुक्त रूप से हॉस्टल डे कार्यक्रम ‘वसंतोत्सव’ मनाया गया जिसमें छात्राओं ने मनोरंजक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के मुख्य छात्रावास अधीक्षिका प्रो.रश्मि सिंह ने विभिन्न कन्या छात्रावासों की गतिविधियों से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावास में भारत के विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतियों का समागम है. यह सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने विभिन्न सुविधाओं का भी उल्लेख किया.
यह भी पढ़े : गौर पीठ की समृद्धि को शिखर तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता आवश्यक : कुलपति
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में छात्रावास का बड़ा महत्त्व होता है. यह स्पेस विद्यार्थियों को एक नई संस्कृति से परिचय कराता है जिसका उनके व्यक्तित्व, जीवन और करियर में बड़ा योगदान होता है. छात्रावासी जीवन हमें संघर्ष, त्याग और सामूहिक भावना के साथ जिन्दगी जीना सिखाती है. इसलिए इस जीवन को एक बड़ी सीख और अनुभव के रूप में विद्यार्थियों को लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना राजौरिया ने किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान छात्राओं के समूह ने संचालन किया.
___________
डा गौर विश्वविद्यालय में मना हॉस्टल डे..यह खबर फेसबुक पर पढ़ने क्लिक करे
कार्यक्रम में अंशिका तिवारी, गायत्री उपाध्याय, खुशबू, कशिश, ख्याति, जोयसी, मधुस्मृति, संजना शर्मा, रिशिका, आकांक्षा, अनुकृति एवं समूह, तेजसी, हंसिका, खुशी, अनीशा, ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में दीपशिखा, सुधा, मधु, अनुष्का, अनीशा ने एकल गायन की प्रस्तुति दी. छात्राओं ने बेख़ौफ़ आजाद रहना है मुझे गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. समूह नृत्य, मार्शल आर्ट नृत्य आदि के माध्यम से देश की संस्कृतियों का अद्भुत समन्वय और समागम देखने को मिला. रानी लक्ष्मीबाई, सरस्वती और निवेदिता छात्रावास की छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गयां, एकल शास्त्रीय नृत्य, स्किट की प्रस्तुति दी. राजस्थानी, भोजपुरी, मणिपुरी, तमिल सहित देश की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. रश्मि सिंह, निवेदिता कन्या छात्रावास वार्डन डॉ. सुषमा यादव, मेस वॉर्डन डॉ. श्वेता शर्मा, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास अधीक्षिका डॉ. वंदना राजोरिया, मेस वॉर्डन डॉ. शिवानी खरे, सरस्वती कन्या छात्रावास वॉर्डन डॉ.सुनीत वालिया, मेस वॉर्डन डॉ. सुप्रभा दास, मुख्य कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेंद्र यादव, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जयसवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार मत्सानिया, समन्वयक डॉ. सुमन पटेल, डॉ.दीपिका वसिष्ट एवं कु. शिवानी मीना उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में छात्रावास की चीफ वार्डन एवं समस्त वॉर्डन द्वारा छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रस्तुतियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए .
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें