Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की 

तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025

अशोकनगर : अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक नाबालिग लड़की का पैर फिसल गया । वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फैंस गई। स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान मौजूद जीआरपी आरक्षक ने लड़की को बचाया। इस सराहनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक को पुरस्कृत करेगी। 

बीना का परिवार कर रहा था सफर

कल शुक्रवार को  रेलवे स्टेशन अशोकनगर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर  दोपहर समय 13:00 बजे ट्रेन क्रमांक 11604 बीना-कोटा मेमो ट्रेन मे एक बड़ा हादसा टल गया। बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका जो अपनी मां और दो भाइयों के साथ बीना से बारां की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान खाद्य सामग्री लेने के लिए नाबालिग लड़की प्लेटफार्म पर उतरी थी।

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसली लड़की : आरक्षक ने बचाई जान : बीना की थी लड़की

https://www.facebook.com/share/v/1CRhnpbj5h/

_______________

ट्रेन में पुनः चढ़ते समय ट्रेन गति पकड़ चुकी थी, जिससे  सामान हाथ में लिए बालिका असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के आरक्षक 452 गोविंद सिंह चौहान ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए बालिका को सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया और उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़े : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था की जाएं : सीएम डा यादव ▪️समाधान ऑनलाइन में लापरवाही : 20 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और नोटिस जारी करने की कार्यवाही

           आरक्षक गोविंद सिंह चौहान

घबरा गई थी बच्ची

घटना के बाद बालिका अत्यधिक घबरा गई थी, जिसे जीआरपी द्वारा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी गई। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। बालिका के परिजनों एवं यात्रियों ने आरक्षक की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं रेलवे पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक गोविंद सिंह का सम्मान करेगी। डीजीपी कैलाश मकवाना ने 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े जिंदा सांप लेकर नगर पालिका पहुंची महिला पार्षद , मचा हड़कंप वार्ड में नहीं हो रही सफाई, निकल रहे सांप

यात्रियों से अपीलः 

रेलवे पुलिस ने अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी को दें। यात्रियों से अपील हैं यात्रा के दौरान सतर्क रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

     
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com