Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट:  लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप "

▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर 



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की दशा जनता की अपेक्षाओं और जरूरतों के हिसाब से खरी नहीं उतरी है। करीब 15 साल में यह डाक्टरों और ठेकेदारों की मनमानी का हिस्सा बनी है। जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी जमावटो में लगे रहते है। आएदिन मरीजों की इलाज में लापरवाही के चलते मौत, हंगामा और निरंकुश बीएमसी प्रबंधन यही देखने मिल रहा है। डॉक्टरों की अभद्रता और मारपीट भी सामान्य है। मरीजों को निजी हॉस्पिटल में भेजने तक की खबरें आती है। बीएमसी के हालातों पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और बीजेपी नेता अभिषेक गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखी। यह पोस्ट हमकर वायरल भी हो रही है। यह पोस्ट सानौधा की एक बच्ची की बीएमसी में मौत होने पर लिखी गई। 

_____________

यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत : हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ चक्काजाम, शव रखकर ▪️MLA प्रदीप लारिया ने कड़ी कार्रवाई के लिखी कलेक्टर को चिट्ठी : कांग्रेस ने दिया ज्ञापन: डीन और अधीक्षक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

_______________

यह लिखा अभिषेक भार्गव ने..निजी हॉस्पिटल में सेवाएं ज्यादा...

अभिषेक भार्गव ने फेसबुक पर लिखा कि बहुत लम्बे समय से यह विचार रखना चाह रहा था। परन्तु कुछ न कुछ सोच कर स्वयं को चुप कर लेता था।विगत कई वर्षों से बुंदेलखंड मेडिकल कालेज मे ईलाज कराने गए मरीजों का या उनके परिजनों का लगभग हर दूसरे तीसरे दिन फ़ोन आता है, बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की बिगड़ी हुई व्यवस्था के बारे मे शिकायत करने हेतु। कई कई दिनों तक मरीजों को ऑपरेशन के लिए इंतजार कराया जाता है। जांचो के लिए बाहर निजी स्थानों पर भेजा जाता है। जिन डाक्टरों को मेडिकल कालेज मे सेवाएं देने के लिए वेतन दिया जाता है वोह मेडिकल कालेज से ज्यादा  निजी अस्पतालों मे समय दे रहे है।मेडिकल मे शायद ही कोई ऐसा कर्मचारी हो जो वहां ईलाज कराने आये हुए मरीजों और उनके परिजनों से  बिना दुत्कारे हुए सभ्यता से बात करता हो। नर्सिंग स्टॉफ तो मरीजों से ऐसा व्यवहार करता है जैसे मरीज आतंकवादी हों। वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट, जूनियर डाक्टरों का तहलका तो सब जानते ही है की जरा सी बात पर मरीज और परिजनों की लात घूँसे तो ठीक हॉकी डांडो से मारपीट तय हो जाती है।गाहेँ बगाहे मेडिकल कालेज प्रबंधन अखबारों मे खबरें छपवाता है की फलाने डाक्टर ने मेडिकल कालेज मे अत्यंत जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न करवा कर मरीज को जीवन दान दिया। ____________

पढ़ने क्लिक करे : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव की पोस्ट

https://www.facebook.com/share/p/12JWsstcw1J/

_________


अब भोपाल या दूसरी जगह इलाज की करता हूं व्यवस्था

अभिषेक भार्गव ने लिखा कि सैकड़ो करोड़ों की लागत और सागर जिला वासियों की लाखो आशाओं, उम्मीदों से बना है यह मेडिकल कालेज। लेकिन जिलावासियों का दुर्भाग्य देखिये की सागर मे चलने वाले छोटे मोटे निजी अस्पतालों तक मे मस्तिक, हृदय और रीढ़ के जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जा रहे है, परन्तु हमारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज  सिर्फ जनरल सर्जरी, हड्डी और महिलाओं की डिलीवरी तक सीमित होकर रह गया है। अब तो जब भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति मुझे मेडिकल कालेज मे भर्ती होकर व्यवस्थाओं के लिए फ़ोन लगाता है तो मैं उसे तुरंत डिस्चार्ज करा कर या तो भोपाल के अस्पतालों या सागर के ही अन्य अस्पतालों मे भर्ती होने की सलाह भी देता हूं और उनकी व्यवस्था भी करता हूं।

________________

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाईन की शिकायत का गलत निराकरण : प्रभारी संकुल प्राचार्य को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

_________________


विधायक प्रदीप लारिया से हुई चर्चा

उन्होंने लिखा कि आज भोपाल मे था जब सानोधा ग्राम से किसी व्यक्ति का फोन आया और उसने मुझे आज हुए दर्दनाक हादसे की और उस समय चल रहे चक्का जाम की जानकारी दी और जांच कर न्याय की मांग की। मैंने जिला स्वस्थ अधिकारी और मौके पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी से भी बात कर वस्तु स्तिथि जानने का प्रयास किया। फिर मैंने आदरणीय विधायक प्रदीप लारिया जी से बात की उन्होंने बहुत स्पस्ट शब्दों मे कहा की हर संभव मदद करेंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। दिवंगत बालिका के परिजनों ने मुझे मृत बच्ची की देह का एक विडिओ भेजा जिसे देख कर मेरी रूह काँप गयी। और लिखने पर मजबूर होना पड़ा। हम सागरवासियों को मेडिकल कालेज के रूप मे वरदान मिला है या भयंकर श्राप?

__________________

यह भी पढ़े: Sagar: बाप को गले में रस्सी से बांधकर पीटा बेटे ने : पुलिस ने किया गिरफ्तार

_______________

सभी मिलकर करे प्रयास

अभिषेक भार्गव ने पोस्ट के जरिए  अपील करते हुए लिखा कि मेरा समस्त जनप्रतिनिधियों और जनता से आग्रह है की मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुधारना बहुत जरुरी है।एक तरफ हमारी सरकार तरह तरह के संसाधन मुहैया करा कर, जनकल्याणकारी योजना बना कर,बेहतर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देकर गरीब आदमी के बेहतर से बेहतर ईलाज का प्रबंध कर रही है वहीं दूसरी ओर जिनके हांथो मे मेडिकल कालेज को चलाने का जिम्मा है वह अत्यंत असंवेदनशील है।

हमें ऐसा असली मेडिकल कालेज चाहिए जिसमे एक आम आदमी, एक गरीब आदमी बेहतरीन ईलाज निशुल्क और सम्मान सहित पा सके न की ऐसा मेडिकल कालेज जिसमे सिर्फ डाक्टरों, कर्मचारियों और प्रबंधको का हित हो।

यह निवेदन मैं व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के मुखिया आदरणीय श्री Dr Mohan Yadav जी और हमारे चिकित्सा शिक्षा मंत्री जो हमारे प्रभारी मंत्री भी है आदरणीय श्री राजेंद्र शुक्ला जी के सामने रखूँगा।

मुझे लगता है की मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अब आम जनता को ही आगे आना पड़ेगा।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


    


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com