आई.पी.यू. संस्था में भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में डॉ. लता वानखेड़े का चयन : नागरिकों ने किया सांसद का नागरिक अभिनंदन
▪️प्रतिभावान राजनेता की प्रतिभा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है : भूपेंद्र सिंह
![]() |
सागर : सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा क्षेत्र के विकास के प्रति लगातार किए जा रहे प्रयास तथा आतंकवाद और हिंसक चरमपंथी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संस्था आई.पी.यू. में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने हेतु देश की एकमात्र सदस्य मनोनीत किए जाने पर रविंद्र भवन सागर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक भानू राणा, योगचार्य विष्णु आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नागरिक अभिनंदन को सांसद वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों का सम्मान समारोह बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासियों का मार्गदर्शन उनकी ताकत है और समर्थन मेरी ऊर्जा है जिसकी बदोलत पंच से संसद तक पहुंची हूं, और उन्होंने संकल्प लिया है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह है हर संभव प्रयासरत रहेगी। आई.पी.यू. संस्था में देश से एकमात्र सांसद के रूप में चयन को उन्होंने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही माना और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उनका चयन इस समिति के लिए किया गया है क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी और एक बहन के रूप में वह हर संभव हर समय क्षेत्र के विकास के लिए सबके साथ हैं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, आवागमन, रोजगार और किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु कई ट्रेनों को प्रारंभ करने के संबंध में उन्होंने प्रयास किया है सागर से नागपुर जाने के लिए नया ट्रेक बनाने के लिए शीघ्र सर्वे का काम प्रारंभ होने वाला है क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र प्रारंभ करने के लिए उन्होंने अपनी बात रखी है ताकि आधुनिक तकनीक से संबंधित ज्ञान किसानों को मिले और वह आधुनिक शक्ति का ज्ञान लेकर कृषि कार्य करें ताकि उसमें बढ़ोत्तरी हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने एम्स के संबंध में मंत्री महोदय से लगातार चर्चा की जिसके परिणाम स्वरुप मंत्री जी ने पीजीआई अस्पताल स्थापित करने के संबंध में आश्वासन दिया है जिसका पत्र भी आ चुका है।
__________________
सागर जिला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, सचिव सौरभ रांधेलिया, जिला कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे सहित एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक अलोक अग्रवाल, दिलीप मुखयारिया, आदर्श ज्योत्षी, शैलेश केशरवानी, विनोद चौकसे एवं अन्य ने किया अभिनंदन।
__________________
प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. लता वानखेड़े ने जो सांसद बनने के इतने कम समय में सागर लोकसभा के विकास के लिए जो प्रयास किए हैं यह उनकी प्रतिभा का सम्मान है हम सब इस बात को जानते हैं कि प्रयासों से ही जीवन में समृद्धि आती है इसलिए जितना अधिक प्रयास किए जाएंगे उतनी अधिक जीवन में क्षेत्र में समृद्धि आएगी उन्होंने वानखेड़े की कर्मठ और कार्य के प्रति लगनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंच से लेकर देश की सबसे बड़ी संस्था पार्लियामेंट तक पहुंची है और इसी कर्मठता लग्नशीलता और कार्य के प्रति समर्पण की भावना से इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि यह सब जानते हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसको वह पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगी।
_______________
योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।
_______________
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि सांसद डॉ. लता वानखेड़े का आई.पी.ओ. संस्था में चयन होना पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने भी डॉ. वानखेड़े के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए दिल्ली में लगातार सक्रिय रहती हैं और इतने अल्प समय में ही उन्होंने क्षेत्र के विकास की कई योजनाएं केंद्र शासन के समक्ष रखी हैं और उन्हें पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी ने डॉ. वानखेड़े को आईपीओ में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम से हम सब संकल्प लेते की हम अपने खुशी के पल पर एक वृक्ष अवश्य लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लें।पं. श्री विपिन बिहारी ने कहा कि यह सम्मान डॉ. वानखेडे का न होकर पूरी लोकसभा क्षेत्र का सम्मान है और उन्हें शुभकामनाएं दी की वह इसी प्रकार कार्य करती रहे और क्षेत्र का विकास होता रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद नागरिक अभिनंदन समिति संयोजक एड. हरिराम सिंह ठाकुर ने डॉ. वानखेड़े को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हम सब नेगेटिव कामों की चर्चा करते हैं लेकिन अच्छे कामों का भी सम्मान होना चाहिए इसलिए सांसद का सम्मान करने का निर्णय लिया गया और हो भी क्यों ना क्योंकि संसद ने इतने अल्प समय में जो अंतरराष्ट्रीय समिति में चयन हुआ है वह उनकी कर्मठता और कार्य के प्रति लगनशीलता दर्शाती है
करीब 59 संस्थाओं ने किया अभिनंदन
कार्यक्रम में लगभग 59 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. वानखेड़े को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका नागरिक सम्मान किया गया कार्यक्रम में पहुंचने पर महिलाओं द्वारा उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कल्पना दुबे के नेतृत्व में केशवगंज वार्ड से आई महिलाओं ने भी डॉ. वानखेडे का स्वागत किया और स्वागत करने वालों की श्रृंखला इतनी बड़ी थी कि कार्यक्रम प्रारंभ से होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लगातार नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाता रहा इसके प्रति वानखेड़े ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह जनता के विश्वास और भावनाओं की पर खरा उतरने के लिए तत्पर रहेंगीं। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर समिति सदस्य भगतसिंह, रामेश्वर नामदेव, उमेश सिंह केवलारी, मनीष नेमा, कैलाश चौरसिया, विक्की विजय गौतम, निकेश गुप्ता, अशोक तिवारी, रामकुमार साहू सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहें।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें