Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह ▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह

▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट 


 तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च 2025

सागर : सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला शुक्रवार को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब राहतगढ़ और मित्रता क्रिकेट क्लब सुरखी के बीच हुआ। तीन महीने से चल रहे इस क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम मुकाबले को देखने हजारों दर्शक पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपस्थित रहे। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करेक्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्यातिथि के क्रिकेटर हरभजन सिंह  मंत्री गोविंद राजपूत और आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने खुली गाड़ी में दर्शकों का अभिवादन किया और हौसला बढ़ाया। 

https://www.facebook.com/share/v/15YzLWy8WB/

________________


भीड़ देखकर चकित हुए हरभजन

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित है। इतनी भीड़ अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने के लिए आती है। यहां के खिलाड़ी को देखकर लग रहा है कि गांव में भी इतनी क्षमता है, जितनी बड़ी शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर में बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुझे बताया कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। मैं आशा करता हूं कि इस आयोजन से सुरखी विधानसभा के कई खिलाड़ी आगे आयेंगे, जो भारत का नाम रोशन करेंगे। आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं मेरे छोटे भाई आकाश के यहां पर ऐतिहासिक टूर्नामेंट देखने के लिए आया, कार्यक्रम में बहुत आनंद आया। युवाओं में खेल के प्रति उत्साह देखकर एक बात तो तय हो गई है कि भारत का खेल में भविष्य उज्जवल है, उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से कहा कि यहां के खिलाड़ियों को निखारने के लिए भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके लिए उपस्थित रहूंगा। वहीं भरे मंच से बोलते हुए कहा कि काहे पड़े हो चक्कर में..कोई नहीं है टक्कर में।

____________

 जैसीनगर के मैदान मेंबालिंग करते हरभजन सिंह

_________


मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे इस महाकुंभ में पूरी विधानसभा से 600 टीमों के लगभग 9150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। गांव गांव के युवा ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। इसलिए हमने ये तय किया है कि हर टीम को 2500 रुपए क्रिकेट किट खरीदने के लिए राशि देंगे। ताकि खिलाड़ी आगे भी अपनी खेल प्रतिभा को निखर सकें। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े और सुरखी का नाम सागर ही नहीं प्रदेश, देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने कई टूर्नामेंट देखे लेकिन यह आयोजन सुरखी विधानसभा के हर एक खिलाड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसने सुरखी का नाम विश्व पटल तक पहुंचाया है। खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, मेहनत सिखाता है। इस तरह के टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और भविष्य में हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

भाजपा नेता एवं संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का श्रेय संगठन के हर कार्यकर्ता को जाता है, जिन्होंने पिछले तीन महीनों से निष्ठा और लगन से कार्य किया। उन्होंने सुरखी विधानसभा परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। उनका लक्ष्य है कि सुरखी की खेल प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जाए। इस आयोजन ने न सिर्फ क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी दिया।

मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 रन से जीता महामुकाबला


फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज बंटी चैबे ने 70 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मित्रता क्रिकेट क्लब 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिससे फ्रेंड्स क्लब ने यह मैच 40 रन से जीत लिया।

 पूरे महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवकांत गर्ग को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, बंटी चैबे को बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार शिवेंद्र कुमार झिला को दिया गया। विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1,11,111 रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए प्रदान किए गए।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com