Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धर्म के अनुकूल आचरण से ही देश आगे बढ़ेगा : अविराज सिंह ▪️धूमधाम से मनाया युवा होली मिलन समारोह

धर्म के अनुकूल आचरण से ही देश आगे बढ़ेगा : अविराज सिंह

 ▪️धूमधाम से मनाया युवा होली मिलन समारोह

तीनबत्ती न्यूज : 19 मार्च ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अविराज सिंह ने कहा  है कि हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हमारे देश की संस्कृति आगे बढ़े। देश का प्रत्येक नागरिक धर्म के अनुकूल आचरण करेंगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।

होटल दीपाली प्रांगण में आयोजित युवा होली मिलन समारोह में स्वागत भाषण देते हुए अविराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मान्यवर मोहन भागवत जी ने कहा है कि सभी हिन्दुत्व की सस्कृति को अपनायें, क्योंकि यही हिन्दुस्तान की रीढ़ हैं। जब सस्कृति और हिन्दू धर्म आगे बढ़ेगा, तभी भारत विश्व गुरू बनेगा। अविराज सिह ने आरएसएस के पांच संकल्पों का उल्लेख करते हुए कहा कि कलयुग में संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने डॉ. हेगडेवार के विचारों का भी उल्लेख किया।


युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि हम ने अभी 13 मार्च को होलिका दहन किया है । हमने होलिका दहन की अग्नि में काम, क्रोध, मद, लोभ को भी समर्पित किया है। भगवान नरसिंह की कथा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस कथा से यह संदेश जाता है कि हिरण्यकश्यप को अहंकार हो गया था। जिस कारण उसका अंत हुआ । संस्कार से सब कुछ मिलता है और अहंकार में सब चला जाता है।युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि होली के त्यौहार से राष्ट्रीय एकता बढ़ती है और सद्भावना स्थापित होती है। यह एकता और सदभावना साल के 365 दिन स्थापित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी महान बनता है, जब देश के सभी नागरिक महान होते है उन्होंने युवा होली मिलन समारोह में पधारे आरएसएस के पदाधिकारियों सहित उपस्थित सभी जनों के स्वागत करते हुए होली मिलन पर अपनी शुभकामनाएं दी।

__________________

यह भी पढ़ेभारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति व महान धर्म हैं: भूपेन्द्र सिंह ▪️होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता

_________________&

युवा होली मिलन समारोह में पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा नेता अविराज सिंह का जो विजन है, उससे युवाओं के बीच भी अच्छा संदेश जाता है। अलग ढंग से युवा होली मिलन समारोह आयोजित कर उन्होंने देश की संस्कृति का परिचय दिया है। महापौर प्रतिनिधि


           (पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं )

डॉ. सुशीलतिवारी ने कहा कि बच्चों को अविराज सिंह से इस बात की प्रेरणा लेना चाहिए कि संस्कार क्या होते हैं। वे निश्चित ही राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ सदे कदमों से आगे बढ़ रहें हैं। आज का यह आयोजन भी भारतीय संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


युवा होली मिलन समारोह में भोपाल की आर्केस्ट्रा पार्टी के गीत संगीत और स्थानीय कलाकारों के नृत्य व लोकगीतों के बीच भारी संख्या में पधारे नागरिकों पर जाकर पुष्प वर्षा और गुलाल की फुहारें चलती रही। होली खेले रघुवीरा जगत में, जय-जय शिवशंकर, आज ब्रज में, होली  रे रसिया और हैफाग में रंग बरसाने आये हैं, नंद के ब्रजकिशोर जैस मधुर गीत संगीत पर थिरकते हुए उपस्थित जनों ने होली मिलन का जमकर लुफ्त उठाया।

------------------

देखने के लिए क्लिक करे ,: होली मिलन समारोह में जमकर नाचे पूर्व मंत्री गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

https://www.facebook.com/share/v/1J6U4oLTFi/

_____________



ये हुए शामिल

युवा होली मिलन समारोह  में क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बमौरा, महापौर संगीता सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, एड. वीरेंद्र सिंह, रिशांक तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, राजू तिवारी, नवीन भट्ट, श्याम जी दुबे, अजय तिवारी, उमेश यादव, लक्षमण सिंह लोधी, राहुल चौरहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, सिरनाम सिंह तोमर, मनीष मिश्रा, विनोद गुरु, गोलू राय, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, अंशुल परिहार, राजकुमार अहिरवार, सूरज घोषी, शैलेन्द्र ठाकुर, यशवंत करोसिया, वसन्त घोषी, पप्पू गुप्ता, विनोद प्रजापति, अरविंद खटीक, शिवसेना  अध्यक्ष पप्पू तिवारी, बलवंत राठौर, महेश साहू, अनिल पाराशर, रावराजा राजपूत, राघवेन्द्र सिंह यादव, बलवीर सिंह राजपूत, प्रदीप यादव, आनंद चौहान, नीलेश राय, विजय पटेल, अशोक श्रीवास्तव, रामसेंगर तिवारी,देवेंद्र भट्ट, कृपाशंकर चौबे, महेंद्र सिंह ठाकुर, किशन राठौर, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार, रामकुमार साहू, द्वारका भट्ट, अजय छांवडा, पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, डॉ संतोष राय, लल्लू घीलानी, लखन श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र अहिरवार, पार्षद निक्की शर्मा, संतोष रोहित, शैलेन्द्र ठाकुर, वीरसिंह यादव, रघुवीर सिंह सागौनी, अनिल अवस्थी, राहुल जैन , नीतीराज पटेल, पार्षद सोमेश जड़िया, अपूर्व सिंघई, श्याम नेमा, धर्मेंद्र सोनी,रम्मू तिवारी, पार्षद विनोद तिवारी, पार्षद गुड्डा खटीक, राजकुमार प्यासी, पार्षद नरेश यादव, अभिषेक गौर, बलराम सिंह, संदीप कुशवाहा, सतीश जोशी, बुंदेल सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह ठाकुर, अमन चौरसिया, प्रवीण जैन गाड़ोला,राजेश सैनी, शैलेन्द्र साहू, किशन अग्रवाल, संध्या भार्गव ,मीरा चौबे, डॉ अनिल तिवारी, अर्पित पाण्डेय, सहित सागर और खुरई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों और पत्रकार साथियों  ने प्रेमपूर्वक एक दूसरे के गुलाल लगाकर कार्यक्रम को चार चांद लगाये

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com